बैंक ऑफ बड़ौदा का बुक डोनेशन समारोह संपन्न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 20, 2023

बैंक ऑफ बड़ौदा का बुक डोनेशन समारोह संपन्न

बीओबी प्रबंधक ने आशा लाइब्रेरी को डोनेट की किताबें

हथगाम/फतेहपुर, मो. शमशाद । बैंक ऑफ बड़ौदा के अनुभूति कार्यक्रम लोकल कम्युनिटी सर्विस सोशल एक्टिविटी के तहत नगर स्थित आशा लाइब्रेरी के लिए दस हजार रुपए कीमत की डोनेशन समारोह में नगर के प्रतिष्ठित लोगों के बीच वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रजनीश द्विवेदी द्वारा नगर के प्रथम नागरिक चेयरमैन धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू, खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह, अनिल कुमार शुक्ल को किताबों का सेट प्रदान किया। पुस्तकालय के संस्थापक कवि एवं शायर शिव शरण बंधु एवं राजेश यादव ने आभार व्यक्त किया। हथगाम ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनभावन शास्त्री ने पांच हजार एक सौ रुपए नकद तथा चेयरमैन ने पूरे वर्ष का अखबार का मूल्य चुकाने की घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने की।

बीओबी द्वारा डोनेट की गईं किताबें ग्रहण करते चेयरमैन।

नगर में साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं कला से संबंधित चेतना लाने के लिए जाने-माने कवि और शायर शिवशरण बंधु ने महान साहित्यकार डॉ असगर वजाहत की प्रेरणा से आशा लाइब्रेरी की स्थापना की है। गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से दस हजार रूपए कीमत की पुस्तकें लाइब्रेरी को भेंट की गईं। इसी सिलसिले में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रजनीश द्विवेदी ने अपने कर कमलों से लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें प्रदान की जिसे नगर के प्रथम नागरिक चेयरमैन धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू एवं शिक्षा विभाग की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह तथा समाजसेवी अनिल कुमार शुक्ल ने ग्रहण किया। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री द्विवेदी ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना आज ही के दिन 1908 में सर सैया जी गायकवाड तृतीय के द्वारा नींव डाली गई थी। आज बैंक ऑफ बड़ौदा 116 वां स्थापना दिवस मना रहा है जिसके उपलक्ष्य में सीएसआर कार्यकम आयोजित किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने पुस्तकालय के महत्व को बताते हुए सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। कमरुल इस्लाम जिलानी ने पुस्तकालय में समय देने का वचन दिया। एलएस इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक लाल सिंह, जय नारायण सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज के प्राचार्य रमेश चंद्र, सभासद प्रतिनिधि कैफ़ी, अनिल कुमार शुक्ल आदि ने पुस्तकें प्रदान करने की बात कही। रामसूरत द्विवेदी ने भी रचना सुनाई। व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश यादव ने आभार प्रकट किया। आशा लाइब्रेरी में पुस्तक डोनेशन समारोह में गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज की छात्रा आफरीन ने शहीदों पर रचना प्रस्तुत की। शैदा मुआरवी, युवा कवि शिवम हथगामी, पवन श्रीमाली आदि ने रचना प्रस्तुत की। कवियों में शिव सिंह सागर, अनुज साहू शम्स, शैदा मुआरवी, भोजपुरी युवा गायक सर्वेश यादव आदि रचनाधर्मी मौजूद रहे। इस अवसर पर बैंक कार्मिक मनोज गिरि, बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम गौतम, सौरभ अवस्थी, पूर्व सभासद अंजनी किशोर बाजपेई, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विनीत तिवारी, मुन्नालाल गौतम, हिमांशु सिंह गौर, सतीश द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages