संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर, मो. शमशाद । मणिपुर में तीन माह से लगातार जारी हिंसा व आदिवासी कुकी महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार एवं शर्मनाक घटना के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन व सेंटर फार इंडियन ट्रेड यूनियन्स के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मुख्यमंत्री को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की। हाथों में झंडा व बैनर तले पदाधिकारी कलेक्ट्रेट आये और मणिपुर की घटना पर गहरा रोष प्रकट करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर बताया कि पिछले तीन माह से मणिपुर आग में झुलस रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी नहीं
![]() |
| कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों के लोग। |
टूट रही है। जिस कारण वहां प्रतिदिन हत्याएं हो रही हैं। बताया कि आदिवासी कुकी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व शर्मनाक घटना हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा कोई हस्ताक्षेप नहीं किया जा रहा है। संगठनों ने मांग किया कि मणिपुर के मुख्यमंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाये। इसके साथ ही आलू उत्पादक किसानों की नौ सूत्रीय मांगों से संबंधित एक और ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में किसान सभा के जिला मंत्री व राज्य कौंसिल के सदस्य आलोक प्रकाश, खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री जगरूप भार्गव, नरोत्तम सिंह, गया प्रसाद, चंद्रपाल, मणिभूषण सिंह, जगदेव प्रसाद आदि रहे।


No comments:
Post a Comment