डेरे की बालिकाओं व युवतियों को दिया मेकअप प्रशिक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 21, 2023

डेरे की बालिकाओं व युवतियों को दिया मेकअप प्रशिक्षण

युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा प्रशिक्षण : सौम्या 

फतेहपुर, मो. शमशाद । अमर क्रांति फाउंडेशन के तत्वाधान में डेरे में रहने वाली अशिक्षित एवं अभावग्रस्त युवतियों एवं लड़कियों के कौशल विकास के लिए एक दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे सौंदर्य कला निखार एवं मेकअप का प्रशिक्षण दिया गया। नीतू ब्यूटी पार्लर की मेकअप आर्टिस्ट नीतू वर्मा ने प्रशिक्षण दिया। आयोजिका समाजसेवी सौम्या पटेल ने बताया कि युवतियों और बालिकाओं में सीखने की बहुत ललक थी। इन युवतियों को डेरे से निकल पाने की अनुमति घरवालों द्वारा नहीं मिलती। 14-15 वर्ष की उम्र में इनका विवाह कर दिया जाता है और ये उद्देश्य हीन जीवन जीने के लिए बाध्य हो जाती हैं इसलिए यह एक दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण

डेरा की बालिकाओं व युवतियों को प्रशिक्षण देतीं सौम्या व अन्य।

इनके लिए बहुत लाभदायक रहा। उद्देश्य यह था कि अशिक्षित, पराश्रित युवतियां व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर के अपने जीवन यापन के लिए आत्मनिर्भर बने एवं इस तरह के प्रशिक्षण हर माह लगवाए जाएंगे। डेरे की बालिका कोमल, सनम, सुमन, प्रियांशी, लता, रूपवती, नीलम, राबिया, श्री देवी समेत पच्चीस लड़कियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। अमर क्रांति फाउंडेशन के वालंटियर्स ब्रम्हांक मिश्रा, लकी यादव, शैलेन्द्र, प्रतीक, डा अंगद सिंह चंदेल, वंदना तिवारी, प्रशांत सिंह, ज्योति तिवारी आदि लोग रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages