समूह की महिलाओं को वितरित किए किचन गार्डन के बीज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 24, 2023

समूह की महिलाओं को वितरित किए किचन गार्डन के बीज

ग्राम हस्तम में किया गया कार्यक्रम का आयोजन 

बांदा, के एस दुबे । सोमवार को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड एवं युवा कौशल विकास मंडल के सहयोग से संचालित हस्तम एफपीओ में जुड़े हुए किसान महिलाओं को किचन गार्डन का निशुल्क बीज स्वयं सहायता समूह को वितरित कार्यक्रम आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत तिंदवारा में संस्था के कार्यकर्ता रविंद्र कुमार दुबे और अवधेश कुमार ने एपीओ और युवा कौशल विकास मंडल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और किसानों को किचन गार्डन के बारे में जानकारी दी। महिलाओं को किसान उत्पादक संगठनों एफपीओ से जोड़कर किसानों को

वितरण कार्यक्रम में मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

सस्ते दामों पर बीज खाद उर्वरक कीटनाशक मशीनरी ग्रीन हाउस पाली हाउस कृषि नजदीकी मार्केट लिंकेज ट्रेनिंग नेटवर्क आर्थिक और तकनीकी से उपलब्ध करवाया जाता है ताकि किसान का मनोबल बढ़ाया और वह खेती में बिना किसी अड़चन के बेहतर प्रदर्शन कर सकें। यह बातें युवा कौशल विकास मंडल संस्था के कार्यकर्ता रविंद्र कुमार दुबे ने बताया कि भारत सरकार की योजना किसान उत्पादक संगठन बनाकर किसानों को शक्ति प्रदान कर रही है और इसका उद्देश्य किसानों को कम लागत के साथ उत्पादन में वृद्धि कर आए को बढ़ाना कि हमारा संस्था का उद्देश्य है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages