शीतला माता मंदिर की सफाई कर किया पौधरोपण
फतेहपुर, मो. शमशाद । 23 से 30 जुलाई तक विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल पूरे देश में सेवा सप्ताह मना रहा है। जिसमें बजरंग दल द्वारा मठ, मंदिरों की सफाई, रंगाई-पुताई, निःशुल्क प्याऊ, प्लास्टिक कचरे का सही तरह निस्तारण एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम शामिल हैं। बुधवार को बजरंगियों ने शीतला माता मंदिर की साफ-सफाई कर मंदिर परिसर को पालीथीन मुक्त करते हुए वृक्षारोपण किया। बजरंगियों का मार्गदर्शन प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने करते हुए बताया कि किस प्रकार पालीथीन के प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। जिससे मानसून में अनियमितता सहित तमाम समस्याएं आ रही हैं। उन्होने बजरंगियों का आहवान किया कि सभी टोली बनाकर बाजार
![]() |
| शीतला माता मंदिर में पौधरोपण करते बजरंगी। |
जायें और दुकानदारों समेत जनमानस को पालीथीन के दुरूपयोग गिनाते हुए जागरूक करने का काम करें। उनसे आग्रह किया जाये कि पालीथीन का प्रयोग न करें। उन्होने बजरंगियों से अधिक से अधिक पौध लगाकर उसकी देखभाल कर पर्यावरण में आये असंतुलन को कम करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। इस मौके पर प्रांत संयोजक बजरंग दल आचार्य अजीत राज, विभाग मंत्री पंकज कसेरा, शानू, मनीष गुप्ता, लोकेश गुप्ता, हिमांशु दीक्षित, मिन्टू सोनी, मोनू, अनुराग गुप्ता, सतीश शिवहरे, अमित सिंह भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment