जल संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान
बांदा, के एस दुबे । जल संरक्षण समेत विभिन्न ग्राम्य विकास योजनाओं के संचालन में उत्कृष्ट योगदान करने के लिए ग्राम प्रधान पतौरा को राज्यमंत्री ने उत्कर्ष शिखर अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही जनपद के ग्राम प्रधानों को उनसे प्रेरणा लेकर गांवों के विकास को गति देने की अपील की। रविवार की देरशाम प्रदेश सरकार की ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने जनपद भ्रमण के दौरान बबेरू क्षेत्र के अधांव गांव में जन चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुईं। यहां उन्होंने महुआ विकास खंड के पतौरा गांव की प्रधान विनीता त्रिपाठी को उत्कर्ष शिखर अवार्ड से सम्मानित किया।
![]() |
| ग्राम प्रधान को सम्मानित करतीं राज्यमंत्री |
राज्यमंत्री श्रीमती गौतम ने जनपद के सभी ग्राम प्रधानों को पतौरा प्रधान से प्रेरणा लेकर गांवों के विकास को गति देने और सरकार की योजनाओं के त्वरित क्रियांवयन की नसीहत दी। बताते चलें कि पतौरा प्रधान श्रीमती त्रिपाठी ने जल संरक्षण के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करते हुए देश और प्रदेश में एक मॉडल प्रस्तुत किया है। उनके अथक प्रयासों से अविरल जल अभियान को भी बल मिला है। ग्राम प्रधान श्रीमती त्रिपाठी को इसके पहले जल संरक्षण और सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियांवयन के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मानित कर चुके हैं। वहीं हाल ही में श्रीमती त्रिपाठी नेशनल वाटर मिशन की निदेशक व जलशक्ति मंत्रालय की अपर सचिव अर्चना वर्मा समेत जनपद स्तर पर भी कई बार सम्मान हासिल कर चुकी हैं।


No comments:
Post a Comment