सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का विधायक ने किया शुभारंभ
बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाडा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यह सड़क सुरक्षा पखवाडा 17 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा। कार्यक्रम में उन्होंने सड़क सुरक्षा जन जागरूकता के लिए परिवहन विभाग द्वारा संचालित वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी लोंगो को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक, सजग एवं संवदेनशील रहें तथा अन्य लोंगो को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगायें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए इण्टर एवं डिग्री कालेजों के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं से अनेकों लोंगो की जनहानि होती है, जिससे उनके परिवार को असहनीय दर्द और दुख होता है,
![]() |
| जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी |
इसलिए अपने जीवन को बचाने के लिए यातायात नियमों का पालन करते हुए ओवर स्पीडिंग न करें, गलत लेन में न चलें, सड़क पर स्टंट न करें तथा शराब पीकर वाहन न चलाने के साथ वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग कतई न करें। उन्होंने इस अवसर पर सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलायी, जिसमें उन्होंने प्रतिज्ञा कराया कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु गतल दिशा में वाहन नही चलायेंगे, सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के लिए बांदा के चारो ओर बाईपास में एवं पुलिस लाइन जरैली कोठी तिराहा पर रोड सेफ्टी के कार्य कराये जाने के लिए प्रस्ताव दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना से बचाव एवं जाम की समस्या से निजात के लिए कालूकुआं चौराहा व बाबूलाल चौराहे का चौड़ीकरण किये जाने के साथ ही अन्य सड़कों का भी चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण किया जायेगा।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोंगो में जागरूकता लाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए अधिक से अधिक लोग दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग दुर्घटनाओं के समय जीवन को बचाने के लिए अवश्य करें। सदैव यातायात नियमों का पालन करें, सड़क पर न दौडें़, कभी भी चलती बस में न चढ़ें, तथा वाहन चलाते समय नशे का सेवन व मोबाइल का उपयोग न करें, जिससे उनका जीवन सुरक्षित रह सके। आरटीओ संत कुमार ने कहा कि निर्धारित क्षमता के अनुसार ही बसों एवं ट्रकों का संचालन करें। अधिक स्पीड में वाहन न चलायें, ओवर टेक करते समय विशेष सावधानी बरते तथा यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन करें। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राज कुमार राज, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment