क्लब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सदर विधायक ने दी शुभकामनाएं
कहा : क्लब की जरूरतों को पूरा करने का करते रहेंगे हरसंभव प्रयास
बांदा, के एस दुबे । जनपद के प्रतिष्ठित हार्पर क्लब में रविवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने इनडोर बैडमिंटन कोर्ट की आधारशिला रखते हुए सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वह क्लब की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए क्लब की प्रतिष्ठा पर चार चांद लगाने का प्रयास करने का संकल्प दिलाया। अपना शताब्दी वर्ष मना रहे जिले के प्रतिष्ठित हार्पर क्लब में रविवार को इनडोर डबल बैडमिंटन कोर्ट का भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने क्लब की जरूरतों को अपने व्यक्तिगत प्रयास और विधायक निधि से पूरा कराने का भरोसा दिलाया। कहा कि क्लब को बड़े महानगरों की तुलना में खड़ा करने और क्लब की प्रतिष्ठा बरकरार रखने के लिए सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को अपने स्तर पर प्रयास करने
![]() |
| हार्पर क्लब में भूमि पूजन करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी |
चाहिए। विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य के सदर विधायक के प्रयासों को सराहा। कहा कि विधायक के प्रयासों का ही परिणाम है कि शहर के विभिन्न चौराहों में विकास के कार्य चल रहे हैं और आगामी भविष्य में शहर के सभी चौराहों में सुंदरीकरण का कार्य प्रस्तावित है। क्लब के क्रीड़ा सचिव रामेंद्र शर्मा ने क्लब के इतिहास पर चर्चा की। कहा कि क्लब की प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए सभी को सार्थक प्रयास करने होंगे। नवनिर्वाचित सचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव ने सदर विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने कार्यकाल में क्लब को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे और सभी सदस्यों के सहयोग से क्लब को नई ऊंचाईंयों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। सदर विधायक ने क्लब सचिव और सदस्यों के साथ मिलकर मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया और शिलान्यास की औपचारिकता पूरी की। वहीं सदर विधायक ने क्लब में स्थित शूटिंग रेंज में चार इलेक्ट्रानिक टारगेट और उच्च क्षमता वाला सोलर सिस्टम लगवाने की घोषणा की। क्लब के पूर्व सचिव सीरजध्वज सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पंकज रावत ने किया। इस मौके पर क्लब के कोषाध्यक्ष विजय ओमर, कार्यकारिणी सदस्य सुनील सिंह गौतम, मनोज पुरवार, मनोज जैन, संजय गुप्ता, सईद अहमद, डा.मनोज कुमार शिवहरे, राकेश सिन्हा, योगेंद्र सिन्हा, प्रवीण द्विवेदी, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश दुबे गुड्डा, छंगा सिंह, अनुज सिंह, सुनील गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, अनुरुद्ध त्रिपाठी दद्दा, मयंक सर्राफ आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment