विद्युत सब स्टेशन को सत्ता के संरक्षण की दरकार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 23, 2023

विद्युत सब स्टेशन को सत्ता के संरक्षण की दरकार

गांव पहुंची विधायक से ग्रामीणों ने उपकेंद्र चालू कराए जाने की मांग की 

नरैनी, के एस दुबे । फतेहगंज गांव में बीते सात वर्ष पहले बना 133 केवीए का विद्युत सब स्टेशन वीरान पड़ा हुआ हैं। क्षेत्रीय आमजन मानस को बिजली की सुविधा उपलब्ध नही हो पा रही। बिजली से परेशान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने गांव पहुंची विधायक से विधुत उप केंद्र चालू कराये जाने की मांग की हैं। ग्रामीण ओमप्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र नामदेव, चुन्नीलाल, प्रमोद पांडे, सुरेंद्र कुमार आदि लोगो ने बताया कि विद्युत की समस्या से निजात दिलाने के लिए फतेहगंज गांव में 133 केवीए विद्युत उपकेंद्र स्थापना हुई थी। उपकेंद्र में भवन से लेकर सभी उपकरण लगाकर कुछ दिन तक क्षेत्र के लोगो को बिजली की निर्बाध आपूर्ति होती रही। लेकिन महीने भर लोगो को आपूर्ति मिलने के

133 केवीए उपकेंद्र का हाल देखतीं विधायक ओममणि वर्मा

बाद में विभाग की तरफ से कोई कर्मचारी की तैनाती नही की गई। धीरे-धीरे उपकेन्द्र बदहाली की हालत में पहुच गया। इस विधुत उपकेंद्र से लगे तकरीबन पांच दर्जन गांव समस्या ग्रस्त हो गए। शनिवार के दिन भ्रमण में निकलीं विधायक ओममणी वर्मा से ग्रामीणो ने समस्या बताई। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं। तुर्रा विद्युत सब स्टेशन से इलाके को बिजली बमुश्किल मिल पा रही हैं। आए दिन फाल्ट और तार टूटने लो वोल्टेज समस्या से अधिकांश समय बिजली आपूर्ति ब्रेक रहती है। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती वर्मा ने बताया कि गांव पहुंचकर उपकेंद्र की व्यवस्थाओं को देखा गया है। विधुत उपकेंद्र को तत्काल चालू करवाने के लिए विभाग के अधीक्षण अभियंता से वार्ता की गई है। जल्द ही उपकेन्द्र को चालू कराया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages