जानकारी के बावजूद बेपरवाह हैं आला अधिकारी
बदौसा, के एस दुबे । प्राथमिक विद्यालय बदौसा में जलभराव से पठन-पाठन का कार्य प्रभावित तथा स्कूल में पढ़ने वाले दर्जनों बच्चे संचारी रोग के शिकार हो रहे हैं। शिक्षा विभाग व पंचायत कोई भी इस समस्या के समाधान को तैयार नहीं है। बच्चों के अभिभावकों में भारी आक्रोश है। प्राथमिक विद्यालय बदौसा की प्रधानाध्यापिका विनीता गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत बरछा (ब) की जमीन में बने स्कूल के सामने बरछा प्रधान लक्ष्मी देवी ने महिला व पुरुष मूत्रालय बनवा दिया है। इससे हर रोज यहां की सफाई का गन्दा पानी स्कूल के अन्दर घुस जाता है। इसके साा ही पंचायत की नाली चोक हो गई है जिससे जल निकासी पूरी तरह से ठप्प है।
![]() |
| प्राथमिक विद्यालय बदौसा में जलभराव का दृश्य |
शिक्षा विभाग बच्चों को स्वस्थ्य रहने के लिए जहां संचारी रोग जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है, वहीं स्कूल के अंदर गंदे पानी के जलभराव से दर्जनों बच्चे बीमार हो रहे हैं। बीरू कक्षा 5, अंश रंजन कक्षा 4, दिलीप कक्षा 4, श्रष्टी कक्षा 3, नीलम कक्षा 4, मधू कक्षा 4, नाजिया कक्षा 4, इन्द्रराज कक्षा 4, राशी कक्षा 3, रोशनी कक्षा 3, अमिता कक्षा 3, शिवानी सिंह कक्षा 3, अंजलि कक्षा 3, साजन कक्षा 3, सीमा कक्षा 5, मनीष कक्षा 5, तौफीक कक्षा 5, पूनम कक्षा 5 संक्रामक रोगों दस्त व उल्टी तथा बुखार से पीड़ित हैं। श्रीमती गुप्ता का कहना है कि उन्होंने आला अधिकारियों बीएसए, एबीएसए नरैनी, बीडीओ नरैनी के साथ ही बदौसा व बरछा प्रधान से बिकराल समस्या के समाधान की मांग कर चुकी हैं, मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे यहां नाली के बजबजाते पानी से जबरदस्त गंदी फेल गई है। इसके चलते मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है। अभिभावकों रामदीन, रामबहोरी, भारत आदि का कहना है कि सरकार स्कूल में भरे पानी की साफ सफाई नहीं करा रही है। जिससे उनके तमाम बीमारियों का भी शिकार हो रहे हैं।


No comments:
Post a Comment