शक के आधार पर कई मरीजों की डेंगू की जांच कराई गई
बांदा, के एस दुबे । शनिवार जिला अस्पताल खुलने के साथ ही मरीजों की भीड़ लग गई। ज्यादातर मरीज बुखार और डायरिया से पीड़ित नजर आए। कुल 1214 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए अस्पताल में उपचार कराया। 11 लोगों को बुखार से पीड़ित होने पर डेंगू की जांच कराई गई। हर दिन बदल रहे मौसम के मिजाज से वायरल फीवर ने जोर पकड़ लिया है। हर घर में एक-दो मरीज पड़े हुए हैं। कभी बारिश और कभी धूप की वजह से उमस भरी गर्मी से लोग खासे परेशान हैं।मौसमी बीमारियों ने भी लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है। हर घर में एक-दो मरीज बुखार से पीड़ित पड़े हुए हैं। शनिवार की सुबह जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्चा काउंटर में 1214 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद चिकित्सकों के चेंबर में पहुंचकर अपना उपचार
जिला अस्पताल के दवा वितरण कक्ष में लगी मरीजों की भीड़ |
कराया। 11 मरीजों को कई दिनों से बुखार से पीड़ित होने पर उनकी डेंगू की जांच कराई गई है। शनिवार को जिला अस्पताल आए ज्यादातर मरीजों में बुखार और डायरिया से पीड़ितों की संख्या ज्यादा रही। उपचार प्राप्त करने के बाद मरीजों की दवा वितरण कक्ष में जबरदस्त भीड़ रही। दवा लेने के दौरान मरीजों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इधर जिला अस्पताल के फिजीशियन डा. हृदयेश पटेल का कहना है कि बदलते हुए मौसम में सावधान रहें। बुखार से पीड़ित होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में उपचार कराएं।जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसएन मिश्र ने कार्डियोलाजी विभाग में 10 बेड का डेंगू वार्ड भी खुलवा दिया है। डेंगू पाजिटिव निकलने वाले मरीजों को इसी वार्ड में भर्ती किया जाएगा। सीएमएस ने बताया कि स्टाफ की कमी है। मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर स्टाफ उपलब्ध कराने को कहा गया है।
No comments:
Post a Comment