रंगोली एवम् सेल्फी के साथ सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में हुआ 38वे नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 25, 2023

रंगोली एवम् सेल्फी के साथ सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में हुआ 38वे नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ

चित्रकूट, संवाददाता - परमहंस संत रणछोड़ दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा  स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवम् विश्वख्याति प्राप्त सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में आज 38वें नेत्र दान पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। इस सुभारंभ के अवसर पर  रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस रंगोली प्रतियोगिता में ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी विद्यालयों की छात्राओं,चिकित्सकों एवम् चिकित्सालय स्टॉफ की महिलाओं ने प्रतिभाग किया कुल मिलाकर इस रंगोली प्रतियोगिता में 7 टीमों ने प्रतिभाग  किया। साथ ही इस मौके पर सभी को बैच लगाया गया एवम् चिकित्सालय में बने सेल्फी प्वाइंट पर लोगो ने सेल्फी लेकर नेत्र दान करने की शपथ ली।यह नेत्र दान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8


सितम्बर तक चलेगा इस दौरान अलग अलग दिनों में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमे नेत्र दान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए नेत्रदान जागरूकता रैली,नुक्कड़ नाटक,हस्ताक्षर अभियान,विद्यालयों में भाषण एवम् पोस्टर प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित होगे। इस मौके पर ट्रस्ट के ट्रस्टी डा ईलेश जैन,डा आलोक सेन, डा प्रधन्या  सेन, डा गौतम सिंह परमार,डा राजेश जोशी,डा राकेश शाक्या,डा नरेंद्र पाटीदार,डा ए बी एस राजपूत एवम् डा अशोक सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages