डीएम और एसपी ने देहात कोतवाली में सुनीं समस्याएं
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की उपस्थिति में शनिवार को थाना कोतवाली देहात जमालपुर में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना कोतवाली देहात में आयोजित थाना समाधान दिवस में जमीनी विवाद से संबंधित मामले तथा पारिवारिक झगडा आदि से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से दो प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए समझौता कराकर निस्तारण किया गया। इधर, जनपद में थाना समाधान दिवस में आए 97 शिकायती प्रार्थना पत्रों में 20 मामलों का निस्तारण किया गया।
देहात कोतवाली में समस्याएं सुनतीं डीएम व एसपी |
जिलाधिकारी ने जमालपुर निवासी रामकृपाल व प्रताप आदि के द्वारा पैत्रक भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सदर को तत्काल लेखपाल द्वारा जांच कराकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। जमुनीपुर निवासी मुन्ना द्वारा भूमिधरी जमीन पर कब्जा किये जाने व खेत का रास्ता दिलाये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस एवं राजस्व की टीम को मौके पर भेजकर जांच कर प्रकरण का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। चहितारा निवासी वृद्ध महिला राजकुमारी द्वारा उसके छोटे बेटे के द्वारा मारपीट किये जाने और घर से निकाले जाने के शिकायत पर एसएचओ कोतवाली देहात को तत्काल कार्यवाही कर प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम जौरी के फरियादी द्वारा जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर पुलिस एवं राजस्व की टीम को निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों का मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर दोनों पक्षों के समक्ष मामलों की जांच कर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करायें। जनपद में आयोजित थाना समाधान दिवसों में 97 मामलों में 20 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी सदर गवेन्द्र गौतम, थानाध्यक्ष कोतवाली देहात, संबंधित क्षेत्र के लेखपाल व सम्बन्धित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment