कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को दिए गए प्रमाण पत्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 30, 2023

कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को दिए गए प्रमाण पत्र

जिलाधिकारी ने किया प्रमाण पत्रों का वितरण

बांदा, के एस दुबे । कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 27 लाभार्थी बालिकाओं को योजना से लाभान्वित होने के प्रमाण पत्र जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने दिए। लाभार्थी बालिकाओं में रोशनी सिंह, पूनम कुशवाहा, मुस्कान. अंजू विश्वकर्मा आदि के अलावा उनके परिजन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा गया। जिलाधिकारी, नगर पालिकाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, उप निदेशक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 27 लाभार्थी बालिकाओं को योजना से लाभान्वित होने का प्रमाण-पत्र, प्रतीक चेक तथा उपहार भी भेंट किया गया।

लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करतीं डीएम व नगर पालिकाध्यक्ष

मुख्यमंत्री कन्या सुमगंला योजना के लाभार्थी बालिकाओं द्वारा अधिकारियों को रक्षासूत्र बांधा गया। उप निदेशक पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमगंला योजना का उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया गया कि बाल विवाह, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूणण हत्या जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करके समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने में सहायता प्रदान करना तथा बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मीनू सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद बाँदा में अभी तक इस योजना के अन्तर्गत सभी 6 श्रेणियों में कुल 10772 बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में घोषणा की गयी कि अभी तक मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत जन्म से स्नातक या 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश तक 6 श्रेणियों में मिलने वाली आर्थिक सहायता की धनराशि 15,000 को अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल धनराशि 25,000 कर दी जाएगी। कार्यक्रम के अन्त में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों, अधिकारियों, बालिकाओं व उनके परिजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी राजीव प्रताप सिंह, महिला शक्ति केन्द्र, बाँदा की महिला कल्याण अधिकारी आकांक्षा सिंह, जिला समन्वयक कामिनी सिंह, जिला प्रोबेशन कार्यालय के कार्मिक प्रभुदयाल, अंगद प्रसाद पाल, अविनाश, सियाराम भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages