निकटतम प्रतिद्वंदी को 79 मतां से किया पराजित
फतेहपुर, मों. शमशाद । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय निर्देश पर दो वार्षिक चुनाव शहर के बुलेट चौराहा स्थित एक मैरिज हाल में चुनाव अधिकारी रामबाबू कुशवाहा व श्रीकांत की देखरेख में संपन्न कराया गया। चुनाव प्रातः दस बजे से शाम चार बजे तक चला। इसके पश्चात मतगणना की गई। जिसमें कुल मत 1024 के सापेक्ष 842 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार भारती को 377 मत प्राप्त हुए। वहीं बाबूलाल पाल को 456 मत प्राप्त हुए। बाबूलाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 79 मत से पराजित कर दिया। महामंत्री पद के लिए प्रवेश कुमार को 465 मत मिले। वहीं भगवानदास को कुल 351 मत मिले। 114 मत पाकर प्रवेश कुमार विजयी घोषित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र को 351 मत मिले। वहीं शिव प्रकाश पाल को 464 मत प्राप्त हुए। 113 मत अधिक प्रकार शिव प्रकाश विजयी हुए। संगठन मंत्री के लिए निर्भय कुमार को 347 मत मिले। सुरेंद्र कुमार गुप्ता को 471 मत प्राप्त हुए। जिसमें 124 मत अधिक प्रकार सुरेंद्र कुमार विजयी हुए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री का माला पहनाकर स्वागत करते साथी। |
राकेश कुमार सम्प्रेक्षक पद के लिए निर्विरोध घोषित हुए। इस मौके पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहे और सभी निर्वाचित हुए पदाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर रामधनी, महेश, अजय मिश्रा, रमेश, अतुल, अमर सिंह, रमेश, जय मोहन, कैलाश, सरवन कुमार, श्रीचंद, सुधीर, मनोज, धर्मेंद्र, सुरेश, सुरेंद्र, प्रमोद, रामकुमार, नीरज कुमार बाल्मीकि, शिवचरण बाल्मीकि, अंबिका सज्जन आदि रहे। सभी लोगों ने सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment