नरैनी, के एस दुबे । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की। देश में गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डा. विपिन शर्मा चिकित्सको की टीम के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचे। वहां छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया। साथ ही आरबीएसके टीम द्वारा
छात्रा को टेबलेट खिलाते चिकित्सक |
बच्चो को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, खाना खाने से पहले हांथो को साबुन से अच्छी तरह से धुलने, शुद्ध खाना खाने एवं हमेशा चप्पल पहन कर ही घर से बाहर निकलने आदि संबंधित जानकारी प्रदान की। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डा. ज्योत्सना, डा. सुधा, नेत्र परीक्षण अधिकारी पंकज नामदेव, अवध नरेश के साथ बिद्यालय की वार्डेन अर्चना सिंह, दीप्ति राजपूत के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment