अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता में बांदा पुलिस टीम रही विजेता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 10, 2023

अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता में बांदा पुलिस टीम रही विजेता

वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान और पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता का हुआ समापन 

अपर पुलिस अधीक्षक ने विजेता और उप विजेता टीम को किया पुरस्कृत 

बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन में पुलिस वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान और पुलिस फोटोग्राफी अंतरजनपदीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के सात जनपदों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जनपद बांदा टीम विजेता रही। जबकि प्रयागराज टीम उप विजेता रही। पुलिस लाइन में आयोजित तीन दिवसीय 66वीं पुलिस वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी, कम्प्यूटर, अवेयरनेस, एण्टी सेबोटाज चेक, वीडियोग्राफी एवं डाग स्क्वायड प्रयागराज जोनल प्रतियोगिता का अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा समापन किया गया। गौरतलब हो कि पुलिस लाइन 8 अगस्त से 10 अगस्त तक तीन दिवसीय आयोजित प्रतियोगिता में पुलिस वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी, कम्प्यूटर, अवेयरनेस, एण्टी

विजेता टीम को पुरस्कृत करते एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र

सेबोटाज चेक, वीडियोग्राफी एवं डाग स्क्वायड की जोनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रयागराज जोन के कुल सात जनपदों (प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर एवं महोबा ने प्रतिभाग किया था। विधि विज्ञान लिखित, मेडिकोलीगल, अंगुल चिन्ह, क्राइम इनवेस्टीगेशन, निरीक्षण घटनास्थल, हुलिया बयान आदि विषयो पर प्रतियोगिता की गई। प्रतियोगिता में जनपद बांदा टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता रही जबकि जनपद प्रयागराज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही सभी को शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता समापन के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, लाइन गवेन्द्र पाल गौतम, प्रतिसार निरीक्षक वेदमणि मिश्र, मुख्य आरक्षी राहुल त्रिपाठी, पीटीआई ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages