अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज की निंदा कर सीएम को भेजा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 30, 2023

अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज की निंदा कर सीएम को भेजा ज्ञापन

हापुड़ न्यायालय में शांतिपूर्ण धरना दे रहे वकीलों को पीटे जाने का मामला

फतेहपुर, मो. शमशाद । हापुड़ जनपद न्यायालय परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना कर रहे वकीलों पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्ण किए गए लाठी चार्ज से नाराज जिले के दर्ज़नों अधिवक्ताओं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट इंद्रजीत सिंह यादव के साथ दर्ज़नों अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां जिलाधिकारी के जरिये मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि हापुड़ कोर्ट परिसर में 29 अगस्त को वकील अपनी

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते अधिवक्ता।

विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठे थे। वहीं कुछ अधिवक्ता अपने न्यायिक कार्य में व्यस्त थे। तभी कोर्ट परिसर में बने अधिवक्ताओं के चेम्बर के अंदर घुसकर पुलिस कर्मियों ने उन पर बेरहमी से लाठी चार्ज कर दिया। हादसे में कई अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस प्रशासन की इस बर्बरता पूर्ण रवैय्ये की घोर निंदा करते हुए अधिवक्ताओं ने हापुड़ के डीएम, एसपी व सीओ को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में अधिवक्ता भी पुलिस पर वैसा ही व्यवहार करने को विवश होंगे। इस दौरान अधिवक्ताआें में दिवांकर सिंह, रामस्वरूप पाल, रवी शंकर, मुलायम सिंह, बृजेंद्र सिंह यादव, शास्वत गर्ग, अवधेश कुमार, पुष्पेंद्र यादव, दिनेश पटेल, अश्वनी यादव, अश्वनी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages