फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के जयरामनगर सांई विहार स्थित सांई सिटी इंटर कॉलेज/मां सरस्वती ज्ञान मंदिर में मेहंदी एवं राखी प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में विद्यालय की डायरेक्टर रेखा सिंह, प्रिंसी मिश्रा, रेखा श्रीवास्तव, पूजा त्रिवेदी, अनुराधा, प्रतिभा सिंह आदि शिक्षिकाएं रहीं। निर्णायक मंडल ने मेहंदी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा आठ की अंजली प्रथम, कक्षा सात
मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करतीं छात्राएं। |
की सुचेता द्वितीय, कक्षा छह की शुभी तृतीय तथा सीनियर वर्ग में कक्षा ग्यारह की प्रियंका प्रथम, कक्षा बारह की फिजा बानो द्वितीय, कक्षा बारह की पूनम तृतीय रहीं। वहीं राखी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा सात की नैंसी प्रथम, कक्षा छह की मनीष द्वितीय, कक्षा आठ की शीलू तृतीय व सीनियर वर्ग में कक्षा ग्यारह की लक्ष्मी प्रथम, कक्षा बारह के विकास सिंह द्वितीय व कक्षा दस की राशिका पाल तृतीय स्थान पर रहीं।
No comments:
Post a Comment