भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में मनाया गया रक्षाबंधन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 29, 2023

भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में मनाया गया रक्षाबंधन

भारतीय परिधानो में सजे नजर आए नन्हे-मुन्ने बच्चे 

बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को भाई बहन का अनमोल पर्व रक्षाबंधन भागवत प्रसाद मेमोरियल अकैडमी में मनाया गया। विद्यालय एक परिवार की तरह होता है, जिसमे सभी विद्यालय एक साथ रहते, पढ़ते एवं काम करते हैं। इस अनमोल पर्व को भागवत प्रसाद मेमोरियल अकैडमी प्रतिवर्ष मनाता आ रहा है। हर बार की तरह इस वर्ष भी विद्यालय में नन्ही मुन्नी बच्चियां लहंगा-चुनरी एवं बच्चे कुर्ता-पैजामा जैसे भारतीय परिधानों में नजर आये। बच्चों ने रक्षाबंधन पर्व पर बहुत ही सुन्दर मनमोहक रंगबिरंगी राखी बनाई। जिन्होंने सभी का मन जीत लिया। विद्यालय परिसर में सावन के अवसर पर झूले लगाये गए, सभी ने अपने हाथों में मेंहदी रचाई। सभी छात्र-छात्राओं ने आपस में मिलजुल कर भाई-बहन के अटूट रिश्ते को निभाने की कसम खाई एवं (छात्राये) बहनों ने (छात्रो) भाइयो  को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा की कामना की तथा भाइयों ने भी बहनों की सुरक्षा करने का वचन दिया। वंहीं दूसरी ओर कक्षा -5 से 8 तक के बच्चो के बीच ‘संस्कृत दिवस’ की धूम रही द्य बच्चो ने संस्कृत गीत गाये, नाटक हुए, संस्कृत में अमृतवचनानि, भगवद् गीता श्लोको को सुनाया तथा सभी को सकारात्मक ऊर्जा से ओत-प्रोत कर दिया द्य कुछ बच्चों ने संस्कृत कवियों के चित्र भी बनाए। कुछ ने रक्षाबंधन व संस्कृत कवियों पर निबंध लिखे एवं भाषण दिए। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में संस्कृत संवाद भी हुए, कुछ ने संस्कृत भाषा में लिखकर अपने भाई या बहन के लिए कार्ड बनाया एवं उस कार्ड में संस्कृत भाषा में शुभकामना सन्देश लिखा। विद्यालय की प्रधानाचार्या वृंदा विजय जिनराल ने कहा कि यह बच्चे वो अनमोल हीरे है जिसे तरासने का कार्य हमारे शिक्षक कर रहे है, और वो दिन दूर नहीं होगा जब ये नन्हे हीरे बड़े होकर, सही आकार-प्रकार पाकर पूरे जग को रोशन करेंगे। विद्यालय की निर्देशिका संध्या कुशवाहा ने अपने भाषण से बच्चो का उत्साहवर्धन एवं मनोबल बढाया, साथ ही सभी शिक्षको एवं छात्रों को संस्कृत दिवस एवं रक्षाबंधन की वधाई दी। विद्यालय की संस्थापिका शिवकन्या कुशवाहा (ट्रस्टी) ने इस कार्यक्रम की सराहना की और रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी। इस कार्यक्रम को संपन्न बनाने में सभी शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की मुख्य संचालिका मिस आरती तथा सह अध्यापकों, अध्यापिकाओं योगेश, एकता, कविता, निश्छल, नितिन, आशा, संगीता, दिलीप सेन, अखिलेश एवं विद्यालय के पी.आर.ओ. नारायण त्रिपाठी ने किया। 

भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में राखी बांधती बहनें

भागवत प्रसाद मेमोरियल अकेडमी में मनाया गया स्पोर्ट्स-डे  

बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकेडमी में स्पोर्ट्स-डे भी मनाया गया। स्कूल प्रबंधन के सभी सदस्यों व प्रिंसिपल प्रीति गोयल ने मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्रों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर अनेक दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। हाउस रिले रेस के सीनियर छात्र वर्ग में निर्मल तिवारी, यश श्रीवास्तव, प्रद्युम्न सिंह, सुमित दिनकर (रमन सदन) व छात्रा वर्ग में सृष्टि तोमर, दिव्या भारती, अदिति रावत और मानवी जोशी (रमन सदन) विजयी रहे। उधर, प्राइमरी छात्र वर्ग में अभिनंदन ठाकुर, हर्षित झा, अर्पित अनुराग, विनायक शर्मा (आजाद सदन) और छात्रा वर्ग में पलक सक्सेना, खुशबू, निष्ठी, मेधाश्री विजयी रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages