झाँसी की ऐतिहासिक धरोहरों को मिटाने का किया जा रहा प्रयास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 25, 2023

झाँसी की ऐतिहासिक धरोहरों को मिटाने का किया जा रहा प्रयास

रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश झांसी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूव्यवसायी कर रहे हैं ऐतिहासिक धरोहर पर कब्जा

रानी झाँसी के मनोरंजन स्थल कला मंदिर टॉकीज पर हो रहा कब्जा

झाँसी। संपूर्ण विश्व में हमारे जनपद को झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाता है जिन्होंने प्रथम स्वाधीनता संग्राम में अंग्रेजों को खदेड़कर स्वयं को नारी शक्ति के रूप में स्थापित किया बहुत कम ऐसे उदाहरण देखे गए हैं जब किसी महिला द्वारा आक्रमणकारियों के विरुद्ध युद्ध कर वीरता का उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। रानी झांसी से संबंधित सभी ऐतिहासिक स्थलों को पुरातत्व विभाग ने अपने अधीन ले रखा है लेकिन कुछ स्थान ऐसे हैं जो पुरातत्व विभाग की अनदेखी के कारण दबंग भूव्यवसाईयों द्वारा कब्जा किये जा रहे हैं। झाँसी के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानी पसरट में रानी झांसी का मनोरंजन स्थल कला मंदिर टॉकीज जहां रानी झाँसी फिल्म देखने आती थी उसे कुछ भूव्यवसाइयों द्वारा कब्जे में लिया जा रहा है इस ऐतिहासिक स्थल पर बना हुआ मंदिर पूर्व


में ही ध्वस्त किया जा चुका है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस ऐतिहासिक धरोहर को नष्ट कर वहां बहुमंजिला मार्केट बनाया जा रहा है जिससे भूव्यवसाईयों के करोड़ों में वारे न्यारे होने जा रहे हैं, इस ऐतिहासिक स्थल के नीचे एक सुरंग भी है जहां धन होने का लालच भी दबंगों को इस ओर आकर्षित कर रहा है जबकि यह स्थल आजादी के पूर्व से ही झाँसी प्रशासन के अधीन था लेकिन जिले के दबंग भूव्यवसायी इतिहास को धन के लालच में धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन को शिकायत करने पर दबंग धन लालच या अहित करने की धमकी देकर मामले को दबा लेते हैं जिस कारण वहां दिन-रात चल रहे काम को कोई नहीं रोक पा रहा। इस ओर जिला प्रशासन, पुरातत्व विभाग और मनोरंजन विभाग सहित झाँसी विकास प्राधिकरण और नगर निगम को भी अपना ध्यान आकर्षित करना होगा अन्यथा जनपद में बने ऐसे कई ऐतिहासिक स्थलों का नष्ट होना तय है। जनपद के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि रानी से संबंधित ऐतिहासिक धरोहरों को नष्ट होने से बचाना चाहिए और इतिहास को नष्ट कर रहे दबंगों के विरुद्ध मोर्चा खोलना चाहिये।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages