कानपुर, संवाददाता - श्रीमद्भागवतगीता जयंती आयोजन समिति, कानपुर दक्षिण की आवश्यक बैठक उपरोक्त विषयक तैयारी हेतु भूपेश अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गीता प्रचारक अमर नाथ जी ने कहा कि 20 अगस्त 2023 दिन रविवार को गीता जयंती आयोजन समिति कानपुर प्रान्त एवम छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भगदगीता जीवन प्रबंधन विषयक संगोष्ठी एवम गीता का कालजयी संदेश स्मारिका का विमोचन यह एक बड़ा व महत्वपूर्ण कार्यक्रम नगर में होने का रहा है जिसमे वैश्विक गीता मनीषी पूज्य ज्ञानानंद जी महराज व डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी जी सांसद राज्यसभा व प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक एवम वक्ता पधार रहे है। यह कार्यक्रम पूरे नगर को गीता मय करने में पूर्ण सहायक होगा। श्री भूपेश अवस्थी जी ने कहा कि आयोजन समिति से जुड़े सभी सदस्यों से अनुरोध है आयोजन में अपने अपने क्षेत्र के सम्मानित व सामाजिक सेवा से जुड़े व्यक्तियों को इस आयोजन में आमंत्रित करें।जिससे वह समाज में गीता की
उपयोगिता के बारे में बता कर लोगो को गीता स्वाध्याय हेतु प्रेरित कर सके। श्री अवस्थी जी ने गीता को पाठ्यक्रम में शामिल करने व गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने हेतु प्रयास करने पर जोर दिया। डॉक्टर उमेश पालीवाल ने कहा गीता केवल पढ़ने व समझने के साथ ही सभी को अपने जीवन में गीता को धारण करके उसी के अनुरूप आचरण करना है। हमको यदि बड़ा उद्देश्य प्राप्त करना है तो हम सबको एक होकर रहना है और एक मत होकर प्रयास करना है। उन्होंने ने बताया कि हमारे बीच में गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज व प्रखर वक्ता श्री सुधांशु त्रिवेदी जी पधार रहे है उनको सुनने का अवश्य प्रयास करे। बैठक का संचालन राजेन्द्र अवस्थी ने किया। बैठक में प्रमुखरूप से श्री सुरेन्द्र गेरा,अखिलेश शुक्ला , श्याम नारायण शुक्ला, अशोक तिवारी, विपुल शाह, विकास तिवारी, राजेश बाजपाई,वीरेंद्र कुमार शर्मा,डॉक्टर अनुपम भरत तिवारी, अखिलेश मिश्र, पप्पन मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार,प्रभा शंकर त्रिपाठी, अशोक शुक्ला, के के बाजपेई,रमेश कुमार सचदेव,प्रमोद कुमार, अनिल द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment