किसानों की जमीन पर जबरन बनाया जा रहा यूको टूरिज्म पार्क
बांदा, के एस दुबे । तहसील नरैनी के उदई पुरवा के किसानों ने जिलाधिकारी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर किसानों ने बताया है कि उसकी उपयोगी जमीन पर जबरन यूको टूरिज्म पार्क का निर्माण किया जा रहा है। किसानों के खेत में पानी जाने वाली नाली को भी ठेकेदार ने बंद कर दिया है, इससे किसान बहुत ही परेशान हैं। किसानों ने जिलाधिकारी से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने किसानों को कार्रवाई का भरोसा दिया है।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए किसान |
प्रशासन की मदद से ठेकेदार द्वारा किसानों के उपयोग की भूमि पर जबरन यूको टूरिज्म पार्क बनाया जा रहा है। पार्क बनाने के लिए किसानों के खेत में पानी जाने वाली नाली को भी ठेकेदार ने बंद कर दिया है। खेतों में पानी न पहुंचने से किसानों की सैकड़ों बीघे जमीन पर धान की पौध की रोपाई नहीं हो पा रही है। इससे किसान खासे हलाकान हैं। सरकारी नियमों को दरकिनार कर मनमाने तरीके से ठेकेदार स्थानीय प्रशासन की मदद से पार्क का निर्माण कराने पर तुला हुआ है। उदईपुरवा के किसानों ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि पार्क के नाम पर सुरक्षित भूमि से जल्द कब्जा नहीं हटाया गया तो वह अनशन करने के लिए बाध्य होंगे। जिलाधिकारी ने किसानों की बात सुनते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर मातादीन, रामबाबू, उमेश द्विवेदी, अवनीश कुमार, मुन्नी लाल अहिरवार, गुलाब प्रसाद,रामभान, दिनेश कुमार, कलकू, छोटे अहिरवार, शिवकुमार, सुरेश, विजय कुमार, उमेश द्विवेदी आदि किसान लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment