जिला अस्पताल की स्टाफ मानसी ने किया रक्तदान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 26, 2023

जिला अस्पताल की स्टाफ मानसी ने किया रक्तदान

जरूरतमंद मरीज को मिला बी पाजिटिव रक्त, की सराहना

फतेहपुर, मो. शमशाद । जरूरतमंद मरीजों को रक्त दिलाये जाने की अग्रणी संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी के प्रयास से जिला अस्पताल की स्टाफ मानसी सिंह ने रक्तदान किया। जिससे जरूरतमंद महिला मरीज को बी पाजिटिव रक्त मिल सका। परिवारीजनों ने मानसी की जमकर प्रशंसा की। तीमारदार ने भी स्वयं रक्तदान करने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि बड़नपुर गांव निवासी कुलदीप सिंह की 36 वषी्रय पत्नी प्रियंका सिंह को इमरजेंसी के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज को रक्त की कमी के कारण डॉक्टर ने एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त समूह की आवश्यकता बताई। जिले में रक्त की कमी के चलते बी पॉजिटिव न उपलब्ध होने के कारण तीमारदार कुलदीप काफी परेशान थे। सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को केस की जानकारी होते ही केस की जांच कर

जिला अस्पताल में रक्तदान करतीं मानसी सिंह।

केस ग्रुप में डालते ही ख़ुशवक्तरायनगर निवासी व जिला अस्पताल में स्टाफ मानसी सिंह रक्तदान के लिए तैयार हो गयीं। जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र पहुंचकर मरीज प्रियंका के लिए अपना पाचवां रक्तदान किया। जिससे मरीज के तीमारदार को असानी से रक्त उपलब्ध हो सका। टीम के सेवाभाव को देखते हुए मरीज के तीमारदार कुलदीप ने सर्व फार ह्यूमैनिटी के सेवा भाव की प्रशंसा की और आगे स्वयं रक्तदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह, जिला अस्पताल से बृजेश, कौशल श्रीवास्तव, शशि, कमला प्रसाद उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages