निशुल्क कोचिंग सेंटर में बच्चों को दी जाएगी शिक्षा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 26, 2023

निशुल्क कोचिंग सेंटर में बच्चों को दी जाएगी शिक्षा

एसडी सेवा संस्थान ने खोला कोचिंग सेंटर 

बांदा, के एस दुबे । शनिवार को नदी के किनारे झोपड़ पट्टी में एसडी सेवा संस्थान के तत्वाधान में निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला गया। इसमें दलित शोषित वंचित समूह के बच्चों को शिक्षा से जोड़ा गया है। अन्य बच्चों को भी जोड़ा जाएगा। साथ ही बच्चों को रबड़ पेंसिल कापी आदि उपलब्ध कराई गई। कंचन पुरवा  में ही रहने वाली शिक्षिका पूजा साहू को रखा गया। बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। शिक्षा के बारे में बताया गया कि

निशुल्क कोचिंग में बच्चों को पढ़ाती शिक्षिका

अगर हम शिक्षित हैं तो आने वाले अनेक समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। शिक्षा के द्वारा ही हमारे समस्त विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। शिक्षा में हमारे जीवन का मूल आधार है। संस्था के कार्यकर्ता विष्णु प्रताप ने विशेष रूप से अभिभावकों को प्रेरित किया कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य करें। इसी कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष ललित कुमार, उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, कार्यकर्ता नवल किशोर आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages