इन खूबसूरत दीवारों के पीछे भ्रष्टाचार का दाग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 12, 2023

इन खूबसूरत दीवारों के पीछे भ्रष्टाचार का दाग

ऐरायां ब्लाक की 50 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों नहीं मिल रहा लाभ

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । ऐरायां विकास खंड की 50 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालयों के नाम पर लगभग एक करोड़ 10 लाख रूपए खर्च किया गया है। सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और देखरेख के नाम पर समूह की महिलाओं को मासिक मानदेय पर रखा गया है। बावजूद इसके ज्यादातर लोगों को नहीं मिल पा रहा है। देखा जा रहा है कि गांव के सामुदायिक शौचालय बिना उपयोग के ही बदहाल होते जा रहे हैं। बदहाल शौचालयों पर पर्दा डालने के लिए यहां ताले जड़े हुए मिलेंगे। जिसके चलते ग्रामीणां को खुले में शौच जाने के लिए विवस होना पड़ रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणां ने कई बार ब्लाक के अधिकारियों से की हैं लेकिन किसी ने समस्या नही सुनी। ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने व जरूतमंदों को लाभ देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत लगभग सभी ग्राम पंचायतों में दो लाख 20 हजार रूपए की कीमत से सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया। जिसमें पुरूष व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय व स्नानागार भी बनाए गये हैं। पानी की सप्लाई के लिए सबमर्सिबल व टंकी भी लगवाई गई है। बाहर से शौचालय सुंदर दिखाई देने के मकसद से रंगाई-पुताई के साथ स्लोगन भी लिखवाया गए हैं। सामुदायिक शौचालय संचालन के लिए समूह की महिलाओं को केयर टेकर के रूप में रखा गया है। हालांकि ज्यादातर जगहों पर यह केवल कागजी खानापूर्ति कर नजर आई कहीं कहीं देखा गया कि सामुदायिक शौचालयों में सबमर्सिबल नहीं कराए गए हैं। किसी सामुदायिक शौचालय की टोटियां खराब है। कहीं पानी की टंकी नहीं है आदि व्यवस्थाएं अधूरी पड़ी हुई हैं। वही कोडारवर ग्राम सभा में बना शौचालय ग्रामीणों के उपयोग में नहीं आ रहा है। यहां भी अक्सर ताला बंद रहता है। केयर टेकर शौचालय की साफ सफाई की व्यवस्था में ध्यान नहीं देते हैं। सुल्तानपुर घोष में गंदगी के साथ सारी व्यवस्थाएं जर्जर हैं।

जर्जर हालत में पहुंचे शौचालय का दृश्य।

शौचालय बदहाल, केयरटेकर बेरोजगार

खागा/फतेहपुर। परिसीमन होने के बाद से ऐरायां ब्लाक के छह गांव नगर पंचायत में शामिल किए गए थे। जिसके बाद से यहां बने सामुदायिक शौचालय बदहाली की मार झेल रहे हैं। यहां तैनात किए गए केयरटेकर व पंचायत सहायक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मामले में एडीओ पंचायत संजय श्रीवास्तव ने बताया कि छह ग्राम पंचायत नगर पंचायत में शामिल हो गए हैं।  पंचायत सहायकों के लिए हमारे पास कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है, जिसके चलते इन लोगों से काम नहीं लिया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages