एक रात में छह दुकानों से चोरी, लाखों का माल उड़ाया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 12, 2023

एक रात में छह दुकानों से चोरी, लाखों का माल उड़ाया

पुलिस को चकमा देकर मटौंध थाने से चंद कदम पर अंजाम दी घटनाएं 

पीड़ित दुकानदारों ने न्याय के लिये एसपी से लगाई गुहार

बांदा, के एस दुबे । थाने से चंद कदम की दूरी पर पुलिस को चकमा देते हुए शुक्रवार की रात चोरों ने एक साथ छह दुकानों का ताला तोड़ दिया और वहां रखा लाखों रुपए का सामान पार कर दिया। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर दुकानदार मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए फोटोग्राफी के साथ वीडियो बनाई। दुकानदारों ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी, लेकिन नाकामी जाहिर होने के भय से पुलिस ने चोरी रिपोर्ट पंजीकृत नहीं किया। पीड़ित दुकानदारों ने न्याय के लिये पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने जाते पीड़ित दुकानदार

मटौंध थाना क्षेत्र गुरहा थोक निवासी सत्यनारायण की थाने के समीप सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 1 किलो 250 ग्राम चांदी और 9 ग्राम सोने की कीलें पार कर दीं। चोरों ने दुकान में रखे 30 हजार रुपये नकद भी साफ कर दिये, जबकि शहर के मोहल्ला सर्वादय नगर निवासी सूरज प्रसाद कस्बे में कपड़े की दुकान करता है। चोरों ने उसकी दुकान का तोड़कर साडियां, जींस पेन्ट और टी-शर्ट आदि पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गये इन कपड़ों की कीमत तकरीबन 50 हजार बताई जा रही है। इसी तरह वहां बाबूसेन हेयर सैलून की दुकान किये है। चोरों ने इस दुकान से एक हेयर कटिंग मशीन और 8 हजार नकर पार कर दिये। मातादीन वर्मा की सिलाई व कपड़ों की दुकान से ताला तोड़कर चोर 5 हजार नकद उड़ाने में कामयाब रहे, जबकि मुन्ना सौदागर की जूता चप्पलों की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने एक झाल जूता चप्पल पर हाथ साफ कर दिया, जिनकी कीमत 30 हजार रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा चोरों ने इस दुकान से 6 हजार रुपये नकद भी साफ कर दिये। इसी तरह मुबारक अली की किराने की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने तकरीबन डेढ़ लाख रुपये कीमत का किराने का सामान और गुल्लक में रखे 30 हजार रुपए नगद उड़ा दिया। शनिवार को सभी दुकानदारों ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायत पत्र में बताया कि उन्हें उनकी दुकानों में हुई चोरी की सूचना थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानों की मौके पर फोटोग्राफी के साथ वीडियो बनाया, लेकिन उनकी तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उनका लाखों का नुकसान हुआ है। इतनी बड़ी आर्थिक क्षति को को देखते हुए तत्काल रिपोर्ट दर्ज करवाकर चोरी का खुलासा किया जाये।

सेना के जवान के घर भी हुई चोरी 

बांदा। आसाम में तैनात सेना के जवान के मटौंध कस्बा स्थित पैत्रक निवास में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और लाखों के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। फौजी के पिता कमलेश प्रजापति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया है कि वह कस्बे के हरि सिंह थोक में परिवार के साथ रहता है। गुरुवार की रात जब घर में उसकी पत्नी और बहू सो रहे थे, तभी चोरों ने उसके घर में पीछे की छत के रास्ते घुस कर बक्से में रखा 80 हजार रुपए समेत सोने-चांदी के तमाम जेवरात पार कर दिए। पीड़ित ने एसपी से मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई करने और चोरी गया सामान वापस दिलाने की गुहार लगाई है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages