दिवंगत होमगार्ड की पत्नी को डीएम ने सौंपी तीस लाख की चेक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 29, 2023

दिवंगत होमगार्ड की पत्नी को डीएम ने सौंपी तीस लाख की चेक

एक्सिस बैंक के सैलरी एकाउंट से होता था ड्यूटी भत्ते का भुगतान

चेक हाथ में पाकर पत्नी की आंखे हुई नम

फतेहपुर, मो. शमशाद । पांच माह पूर्व औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दिवंगत होमगार्ड की आश्रित पत्नी को जिलाधिकारी श्रुति व जिला कमांडेंट होमगार्ड्स ने तीस लाख रूपये का चेक सौपने का काम किया। चेक हाथ में पाकर पत्नी की आंखे नम हो गई। उसने सभी का जाभार जताया। बताते चलें कि देवमई कंपनी में होमगार्ड्स स्वयंसेवक के पद पर तैनात कन्हैयालाल पुत्र स्व. लखनलाल की सेवाकाल के दौरान तीस मार्च 2023 को औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ड्यूटी करते समय दुर्गागंज बड़ाहार के पास मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिनकी आश्रिता पत्नी प्रेमलता को विभागीय सहायता अनुग्रह राशि के अर्न्तगत पांच लाख होमगार्ड्स मुख्यालय से पास हो गया। परिवार के किसी एक सदस्य को होमगार्डस स्वयंसेवक के पद नियुक्त किये

दिवंगत होमगार्ड की पत्नी को चेक सौंपती डीएम।

जाने का प्राविधान है। जिसकी कार्यवाही प्रचलन में है। होमगार्ड्स कन्हैयालाल के डयूटी भत्ते का भुगतान एक्सिस बैक के सैलरी एकाउंट के माध्यम से किया जा रहा था। बैंक के प्राविधानों के अर्न्तगत दुर्घटना में होमगार्ड्स की मृत्यु हो जाने की दशा में एक्सिस बैक ने स्व० कन्हैयालाल की आश्रित पत्नी प्रेमलता को तीस लाख का चेक जिलाधिकारी श्रुति एवं जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स अर्जुन प्रसाद ने मंगलवार को प्रदान किया। चेक हाथ में पाकर पत्नी की आंखे नम हो गई। उसने अधिकारियों समेत बैंक कर्मचारियों का आभार जताया। इस अवसर पर होमगार्ड्स विभाग के एटूडीसी अजय कुमार सोनकर, उमेश कुमार मिश्रा, पीसीपी सच्चिदानन्द त्रिपाठी, रामखेलावन, कनिष्ठ सहायक सचिन कुमार, विष्णुदत्त सोनी, शिवम होमगार्ड्स एवं एक्सिस बैंक के उप शाखा प्रबंधक अशुतोष सिंह, संजीत कुमार मौलिक एवं हिमांशु शुक्ला उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages