कार्यकारिणी घोषित कर दिलाई शपथ
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के मुराइनटोला स्थित मां भुइया देवी मंदिर के वीरांगना झलकारी बाई सामुदायिक मिलन केंद्र पर रविवार को कोरी समाज की जिला कार्यकारिणी का गठन व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिवस्वरूप को जिलाध्यक्ष व गोवर्धन लाल को महामंत्री नियुक्त किया गया। अन्य पदों पर भी पदाधिकारियों का चयन हुआ। सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
गठित जिला कमेटी का स्वागत करते समाज के लोग। |
जिला कार्यकारिणी में शिवस्वरूप जिलाध्यक्ष, गोवर्धनलाल व सुरेंद्र कुमार महामंत्री, राम सजीवन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राज कुमार, राकेश कुमार व राम औतार उपाध्यक्ष, बीपी कमल कोषाध्यक्ष, कमलेश कुमार, लाल सिंह व हरि प्रसाद को मंत्री, धर्मराज को संगठन मंत्री, धुन्नू लाल को आडीटर, सुदामा प्रसाद को मीडिया प्रभारी व रमेश चंद्र अनुरागी को प्रचार मंत्री की कमान सौंपी गई। सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर शपथ ग्रहण कराया गया। अंत में अध्यक्ष ने उपस्थित स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए समाज के उत्थान व विकास का दिशा-निर्देश भी दिया। इस मौके पर गजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, सूर्यबली, राम बहादुर, दयाराम, रामसेवक, बाबूराम, रामखेलावन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment