अतर्रा में उप जिलाधिकारी न्यायिक ने सुनीं जनसमस्याएं
बांदा, के एस दुबे । अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अमिताभ यादव की अध्यक्षता में तहसील अतर्रा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ समय पर किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का निस्तारण की गुणवत्ता में कोई कमी नही रहनी चाहिए। उन्होंने दाखिल-खारिज के मामलों का भी समय से निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में कुल 95 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर 08 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष 87 प्रकरणों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि
फरियादियों की समस्याएं सुनते एडीएम व अन्य |
सम्बन्धित आवेदन पत्रों का समयबद्धता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाए। समाधान दिवस में राजस्व 61, पुलिस 08, विकास 17, स्वास्थ्य 02 व अन्य विभागों से सम्बन्धित 09 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से संबंधित प्रकरणों को सुनते हुए उनके निस्तारण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में उप जिलाधिकारी अतर्रा नमन मेहता, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार अतर्रा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment