एसडीएम से खफा अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर बैठे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 1, 2023

एसडीएम से खफा अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर बैठे

एसडीएम का तबादला किए जाने की मांग पर अड़े अधिवक्ता 

अतर्रा, के एस दुबे । उप जिलाधिकारी नमन मेहता द्वारा अधिवक्ताओं से सम्मानजनक व्यवहार न किए जाने के विरोध में उप जिला अधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं की चल रही कलमबंद हड़ताल के बावजूद उच्च अधिकारियों ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में क्रमिक अनशन की शुरू किया है। पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने आंदोलन का मोर्चा संभालते हुए पांच अधिवक्ताओं के साथ क्रमिक अनशन की शुरुआत की है। उप जिलाधिकारी नमन मेहता द्वारा अधिवक्ताओं से सम्मानजनक व्यवहार न किए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं की चल रही कलम बंद हड़ताल के कई दिन बीत जाने के बावजूद शासन प्रशासन द्वारा अब तक उप जिला अधिकारी के स्थानांतरण न किए जाने से आक्रोशित होकर अधिवक्ताओं ने अनशन की राह पकड़ ली है। पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राठौर, पूर्व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, पूर्व महासचिव मनोज

क्रमिक अनशन पर बैठे अधिवक्तागण 

द्विवेदी उपाध्यक्ष राममोहन गुप्ता युवा अधिवक्ता अवनीश तिवारी को संघ के महासचिव नरेंद्र कुमार शुक्ला ने माल्यार्पण कर क्रमिक अनशन पर बैठाया। पूर्व अध्यक्ष श्री राठौर ने क्रमिक अनशन पर बैठते हुए सीधा लड़ाई का आरपार का ऐलान करते हुए कहा की लगभग आधा माह से अधिक समय बीत चुका है। अधिवक्ताओं की मांग पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा जो उपजिलाधिकारी अधिवक्ताओं से सम्मानजनक व्यवहार नहीं करता उसका अब तक आखिर उच्च अधिकारियों ने स्थानांतरण क्यों नहीं की, यह सोचनीय और निंदनीय विषय है। उन्होंने कहा कि जब तक उप जिलाधिकारी का स्थानांतरण नहीं हो जाता, तब तक लड़ाई जारी रहेगी। अनशन के दौरान संघ के अध्यक्ष शिवनंदन यादव, पूर्व अध्यक्ष अरविंद पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद तिवारी, चंद्रभान त्रिपाठी, सूरज बाजपेई, राजेश द्विवेदी, उमाशंकर त्रिपाठी, भागीरथ पांडे, शिवमूर्ति मिश्रा, संतोष द्विवेदी, राजकुमार पाठक, राजेश शुक्ला, अवधेश तिवारी, चंद्रपाल यादव, संजय सिंह, महेंद्र गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, रामप्रसाद वर्मा, विश्वनाथ अवस्थी, संजय श्रीवास्तव, राजेंद्र त्रिपाठी, ओमप्रकाश द्विवेदी राममिलन कुशवाहा, नरेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों अधिवक्ता क्रमिक अनशन में डटे रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages