फतेहपुर, मो. शमशाद । चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अमौली चौकी पुलिस ने किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से मदरी गांव के समीप खड़े दो बाइक सवार शातिरों को तमंचा-कारतूस के साथ दबोच लिया। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार अमौली चौकी इंचार्ज संदीप कुमार तिवारी अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। जब पुलिस टीम मकरंदपुर चौराहे से अमौली की ओर ग्राम मदरी के समीप पहुंची तभी वहां पड़े से खड़े बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके दोनों को दबोच लिया। तलाशी
पुलिस टीम की गिरफ्त में शातिर। |
लेने पर उनके पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गये शातिरों ने अपने नाम दीपक पुत्र स्व. चंद्रपाल व सुमित पुत्र शिवबरन निवासीगण अमौली थाना चांदपुर बताया। पुलिस ने बाइक नं. यूपी-78एफएच/7682 भी बरामद की है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गये दोनों शातिरों का आपराधिक इतिहास भी ह।ै। चांदपुर थाने के अलावा कानपुर नगर के सजेती थाने में आर्म्स एक्ट के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, भीम प्रकाश, नारायण भी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment