बाइक रैली निकाल सड़क सुरक्षा का दिया संदेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 13, 2023

बाइक रैली निकाल सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने व मेडिटेशन के बताये फायदे

फतेहपुर, मो. शमशाद । आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा बाइक रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्वालागंज स्थित राजयोग केन्द्र से सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केन्द्र प्रभारी नीरा बहन ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा यातायात एवं परिवहन प्रभाग की ओर से पूरे भारत में लगभग 150 रैलियों द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। धूम्रपान, शराब, स्वयं को अधिक स्मार्ट दिखाने को लेकर गाड़ी की तेज स्पीड दुर्घटना की बड़ी वजह है। अनियंत्रित मन सोच ही तन को भी अनियंत्रित कर रही है। जिससे दुर्घटनाएं होती है। उन्होंने सावधानी हटी दुर्घटना घटी। अधिक रफ्तार का मजा न बन जाये सजा। उन्होंने मेडिटेशन अजमाने का आह्वान किया। साथ ही लोगों को नशे को

बाइक रैली निकालतीं ब्राह्माकुमारी बहनें।

बुरी लत बताया। कहा कि नशा तो ऐसी आदत है जो सीधी मौत को दावत देता है। अनुशासन अपनाये सम्मान पायें, रूको बचाओ जान, सिंगनल हैं सुरक्षा की पहचान। धीरज अपनाये शांति फैलाये, मंजिल पर पहुचना है शान से, तो सड़क पर चलो ध्यान से, मोबाइल हटाओ कान से, यह पैगाम जनहित में जारी नियमों का पालन हर एक की जिम्मेदारी हैं। सडक सुरक्षा जीवन रक्षा आदि नारों के साथ सभी को आत्मसंयम बनाने की प्रेरणा दी गई। इस मौके पर सीओ वीर सिंह,. एसडीएम प्रभाकर त्रिवेदी, जेल अधीक्षक अकरम खान, एआरटीओ पुष्पंजलि मित्रा गौतम, रेलवे सुप्रीटेन्डेंट एमएस मिश्रा, टीएसआई मनोज कुमार सिंह, विद्या भूषण तिवारी, समाजसेवी अशोक तपस्वी, दिनेश, रूपम मिश्रा, बीके संगीता, प्रीती एवं प्रियंका आदि रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages