कजली विसर्जन करने गए पांच बच्चों की नदी में डूबकर मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 30, 2023

कजली विसर्जन करने गए पांच बच्चों की नदी में डूबकर मौत

पैलानी थाने के सिंधनकला मजरा गुरगवां के गइला घाट पर हुई घटना

सात बच्चे नदी में डूबे थे, दो लोगों को मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बचाया

बांदा, के एस दुबे । केन नदी के गइला घाट में कजली विसर्जन करने गए सात बच्चे डूब गए। इसमें पांच की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों को बचा लिया गया। खबर पाकर एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र, एसपी अंकुर अग्रवाल समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। गोताखोरों ने सभी शवों को बाहर निकाला। शव पानी से बाहर निकाले जाने के साथ ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया है।

केन नदी में बच्चों की तलाश करते गोताखोर व मौजूद अन्य लोग

पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकलां गांव के मजरा गुरगवां गांव निवासी राखी (19) पुत्री रामगोपाल अपनी चचेरी बहन विजयलक्ष्मी (13) पुत्री रामविशाल, विवेक उर्फ तन्नू (8) पुत्र रामशरण, पावनी (12) पुत्री मनीष, आकांक्षा (14) पुत्री रामऔतार, सूर्यांश (5) पुत्र लवलेश, पुष्पेंद्र (8) पुत्र दिनेश निवासी अरबई थाना कोतवाली नगर बुधवार की सुबह रक्षाबंधन पर्व पर केन नदी में कजली विसर्जन करने गए थे। अचानक सभी लोग नदी के गहरे पानी में समा गए। इस दौरान मौके पर मौजूद रहे लोगों ने पावनी और आकांक्षा को किसी तरह पानी से बाहर निकाल लिया गया। बाकी पांच बच्चे लापता हो गए। सूचना पाकर परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से सूर्यांश, पुष्पेंद्र, राखी, विजय लक्ष्मी को अचेत हालत में बाहर निकाला। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा ले जाया गया, वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद गोताखोरों ने कड़ी मेहनत की और नौ घंटे के बाद लापता हुए विवेक उर्फ तन्नू को भी पानी से बाहर निकाला। पांचों बच्चों के शव देखकर परिजनों के साथ ग्रामीण भी रो पड़े। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, राज्यमंत्री रामकेश निषाद मौके पर पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों को ढांढस बंधाया।

सीएम ने जताया दुख, चार-चार लाख दिए जाएंगे

बांदा। उप जिलाधिकारी पैलानी शशिभूषण मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मुख्मयंत्री ने दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को हर संभव मदद किए जाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने बताया कि दैवीय आपदा कोष से मृतक परिजनों को चार-चार लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages