गांधी पार्क से नेकी की दीवार हटाने पर संगठन नाराज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 11, 2023

गांधी पार्क से नेकी की दीवार हटाने पर संगठन नाराज

डीएम से मिलकर रखीं समस्याएं 

फतेहपुर, मो. शमशाद । युवा विकास समिति द्वारा गरीब व असहायों को निःशुल्क कपड़े उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से गांधी पार्क में बनी नेकी की दीवार को अचानक हटाये जाने पर संगठन में नाराजगी दिखाई दी। पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर मामले को अवगत कराते हुए नगर पालिका परिषद की ओर से पुनः नेकी की दीवार का निर्माण कराये जाने की मांग की। युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि गांधी पार्क में संगठन की ओर से नेकी की दीवार बनाई गई थी। जिसके माध्यम से गरीब असहयों को निःशुल्क कपड़े उपलब्ध हो रहे थे। संगठन ने एक वर्ष पूर्व चेयरमैन नजाकत खातून के प्रतिनिधि हाजी रजा से आग्रह कर उनके द्वारा एक

ज्ञापन सौंपते युवा विकास समिति के पदाधिकारी।

स्थाई नेकी की दीवार गांधी पार्क में स्थापित की गई थी। जनपद के लोग सुबह टहलते समय अपने घरों में अतिरिक्त कपड़ों को पार्क पर टांगने लगे थे। संगठन द्वारा उन कपड़ों को गरीब बस्तियों में समय-समय पर वितरित किया जाता था लेकिन न जाने क्यों नगर पालिका ने नेकी की दीवार को पार्क से हटा दिया। अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि कुछ दिनों के बाद ठंड का मौसम आने वाला हैं जिसमें गरीबों को कपड़ों की आवश्यकता अधिक होती है। जोकि नेकी की दीवार के माध्यम से उन तक पहुंचते हैं। नेकी की दीवार का निर्माण नगर पालिका द्वारा जल्द नहीं कराया गया तो संगठन जनपद के कपड़े इकट्ठा कर नगर पालिका में टांगने का कार्य करेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, लीगल एडवाइजर विकास श्रीवास्तव, सनी श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष आफताब रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages