राकेश वर्मा बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री बचानी लाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 20, 2023

राकेश वर्मा बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री बचानी लाल

सर्व समाज अधिवक्ता संगठन का पलड़ा रहा भारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में चुनाव में सर्व समाज का पलड़ा भारी रहा। अध्यक्ष व महामंत्री समेत कई अन्य पदों पर संगठन के समर्पित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज करते हुए संगठन का दबदबा कायम रखा। अध्यक्ष पद पर सर्व समाज की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया था जिसमे उन्होंने 681 वोट लेकर बड़े अंतर से जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आदर्श अधिवक्ता संगठन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह सेंगर को 442 वोट, संतोष कुमारी शुक्ला को 213 वोट मिले जबकि बाबूलाल करुणाकर को 139 मत मिले। डीबीए चुनाव में महामंत्री पद पर सर्व समाज के ही बचानी लाल ने 586 वोट हासिल

निर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत करते साथी अधिवक्ता।

कर शानदार मतों से जीत दर्ज की है। उनके प्रतिद्वंदी आदर्श अधिवक्ता संगठन के उम्मीदवार देववृत्त अग्निहोत्री को 387, अशोक कुमार शुक्ला को 367, सै. आसिफ़ मकसूद 116 वोट हासिल कर सके। इसी तरह स. सचिव (प्रशासन) के पद पर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने 841 मत हासिल कर बड़े अंतर से जीत दर्ज की। स. सचिव (प्रकाशन) के पद पर देव नारायण त्रिपाठी व स. सचिव (पुस्तकालय) के पद पर छेदी लाल पाल ने जीत हासिल की। बार चुनाव का परिणाम आते ही साथी अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष राजेश वर्मा व मंत्री बचानी लाल समेत विजयी प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लादकर जमकर स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने ढोल ताशा के साथ जमकर जश्न मनाते हुए मिठाई खिलाकर एक दूसरे को जमकर बधाई दी। इस मौके पर बलिराज उमराव, मुलायम सिंह यादव, रवींद्र यादव, अशोक सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages