मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 4, 2023

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा

सीडीओ ने बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। सीडीओ ने बताया कि 09 अगस्त से 29 अगस्त तक कार्यक्रम होंगे। उसके लिए जिला स्तर, तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर कमेटी का गठन किया गया है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं। सीडीओ ने कहा कि कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित होंगे। उन्होंने कहा

बैठक में हिस्सा लेते सीडीओ सूरज पटेल व अन्य।

कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को कार्य सौंपे गये हैं आपस मे समन्वय स्थापित कर पूरी जिम्मेदारी के साथ समय से कार्य करायें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, जिला क्रीडा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, उपसंभागीय परिवहन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त श्रम/स्वतः रोजगार, वन विभाग अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages