उर्दू कवि के रूप में दुनिया भर में जाने जाते जफर इकबाल जफर
फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पुरस्कृत उर्दू के जाने-माने शायर फतेहपुर का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाले जफर इकबाल जफर की अदबी खिदमात को लेकर 13 अगस्त को एक सेमिनार एवं ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जानी-मानी साहित्यिक हस्तियां भाग ले रही हैं। कार्यक्रम शहर के दुल्हन मैरिज हाल में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। साथ ही दो बजे से देश के जाने माने कवि एवं शायर अपना कलाम पेश करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक जाने-माने अधिवक्ता मोहम्मद मोइनुद्दीन एडवोकेट हैं।
शायर जफर इकबाल जफर। |
संयोजक इकबाल मोईन एडवोकेट की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस अदबी महफिल में अफसाना निगार, शायर एवं अदीब उपस्थित होंगे। बताया कि जश्ने जफर इकबाल जफर सेमिनार का उद्घाटन शायर एवं अदीब डॉ. मोहम्मद इस्माइल आजाद करेंगे। सदारत मेरठ यूनिवर्सिटी के सदर शोबा-ए-उर्दू डॉ. असलम जमशेदपुरी करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रोग्राम में मुख्य अतिथि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सदर शोबा-ए-उर्दू डॉ. शबनम हमीद मेहमान-ए-एजाजी वकार, डॉक्टर आसिम शाहनवाज शिबली, वासिफ फारूकी, मेहमान ए एजाजी खलील एहसन, जमील दोषी, डॉ. कासिम अंसारी होंगे। प्रोग्राम का संचालन डॉ. जिया तसनीम विभागाध्यक्ष उर्दू महिला डिग्री कॉलेज फतेहपुर करेंगे। जश्न के दौरान होने वाले मुशायरा का उद्घाटन मशहूर शायर और नाजिम वासिफ फारूकी करेंगे। अध्यक्षता सैयद नूर-उल-नूर करेंगे। मुख्य अतिथि इंजीनियर फिरोज मुजफ्फर दिल्ली, विशिष्ट अतिथि मौलाना नईमुरहमान, शायर तथा सहाफी राशिद हुसैन राही शाहजहांपुर होंगे। मुशायरा की निजामत मारूफ रायबरेलवी करेंगे। उन्होंने बताया कि मुशायरा में डॉ. आसिम शाहनवाज शिबली कोलकाता, वासिफ फारूकी, नाज प्रतापगढ़ी, डॉ. असलम इलाहाबादी, डॉ. संजय मिश्रा शौक लखनऊ, हसन रायबरेलवी, अख्तर अजीज इलाहाबादी, राम प्रकाश बेखुद, शकील गयावी, खालिद फतेहपुरी, फारूक आदिल, सलीम ताबिश, रामबाबू रस्तोगी, अनस इजहार, डॉ. शाहिद जमाल फैजाबाद, अशफाक बिरादर, डॉ. इकबाल अंसारी, तरन्नुम कानपुरी, कारी अखलाक अहमद, अंजना कशिश बाराबंकी, राशिद हुसैन राही, वकार काशिफ लखनऊ आदि को आमंत्रित किया गया है। प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए कमर सिद्दीकी, डॉक्टर जमाल अहमद, जफर मोइन, डॉ. रफीक अहमद, मोहम्मद अहमद, सोहेल अहमद, सुहैल अहमद आदि लगे हैं।
No comments:
Post a Comment