भोजन करके वृद्धजनों ने दिया आशीर्वाद
फतेहपुर, मो. शमशाद । समाज कल्याण विभाग के संचालित वृद्धजन आवास के बुजुर्गों के बीच शनिवार को भोजन जन सेवा समिति के तत्वावधान में भानु प्रजापति ने पुत्र वैभव का जन्मदिन वृद्धजनों के साथ केक काटकर मनाया और वृद्धजनों के आग्रह पर उन्हें देशी भोजन अरहर दाल, चावल, रोटी, सूखी सब्जी, रायता, पापड़, सलाद, अचार, रसगुल्ले आदि उनके थाली में परोस कर प्रेम भाव से खिलाया। इतना स्वादिष्ट भोजन ग्रहण कर वैभव सहित पहुँचे
वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन करवाते सदस्य। |
परिवार के लोगों को ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान किया। भानु प्रजापति ने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है। सभी को इनका सम्मान करना चाहिए। बुजुर्गों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। भोजन जन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने कहा कि सभी लोगों को अपने परिवार के बुजुर्ग व्यक्तियों की सेवा सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर समिति के कुमार शेखर, भानु प्रजापति, आश्रम की वार्डेन नीतू वर्मा, अशोक यादव सहित कर्मचारी में दीपक, संदीप, पुष्पा, मनीषा आदि रहे।
No comments:
Post a Comment