युवती ने सड़क पुल से केन नदी में लगाई छलांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 20, 2023

युवती ने सड़क पुल से केन नदी में लगाई छलांग

मल्लाहों ने किसी तरह युवती को पानी निकाला बाहर, भर्ती 

आत्महत्या के प्रयास का कारण नहीं बता पा रहे परिजन 

बांदा, के एस दुबे । युवती ने सड़क पुल से केन नदी में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद मल्लाहों ने देखा तो नाव के माध्यम से पहुंचे मल्लाहों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती को पानी से बाहर निकाल लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका उपचार किया जा रहा है। घटना का कारण परिजनों ने अज्ञात बताया है। 

जिला अस्पताल में भर्ती मधु

शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी नहर पट्टी निवासी मधु (18) पुत्री गजराज रविवार की दोपहर घरवालों की निगाह बचाकर घर से चली आई और केन नदी के सड़क पुल पर पहुंच गई। वहां से गुजर रहे लोगों की निगाह बचाते हुए नदी में छलांग लगा दी। पानी में गिरने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद मल्लाह नाव के जरिए मौके पर पहुंच गए और पानी में डूब रही युवती को कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाल लिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने के बाद युवती ने अपने परिजनों का फोन नंबर बताया। पुलिस की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल युवती के परिजनों ने घटना का कारण अज्ञात बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages