फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में बिजली, पानी, अन्ना जानवर के साथ-साथ ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट की अगुवाई में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट आये और जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गये ज्ञापन में बताया कि सपा ने जनपद में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी विधानसभा के बूथों तक जनसमस्याएं जानने के लिए बैठकों का आयोजन कराया। जिसमें बिजली, पानी, अन्ना जानवर व कानून व्यवस्था के पंगू होने की समस्याएं निकलकर सामने आई। जिले का गरीब, किसान, मजदूर बहुत परेशान है। राज्यपाल को बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में जो पाइप लाइनें डाली जा रही हैं वह सीसी, डामर एवं
प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते सपाई। |
खड़ंजा को तोड़कर डाली जा रही है। पाइप लाइन डाले जाने के बाद सड़क को दुरूस्त नहीं कराया जा रहा है। जिससे एक बड़ी समस्या उत्पन्न है। गांवों में निर्धारित रोस्टर के मुताबिक बिजली नहीं मिल रही है। सब स्टेशन से लो वोल्टेज की समस्या भी है। जिससे किसानों के ट्यूबवेल संचालित नहीं हो पा रहे हैं। जनपद में कम बरसात होने के कारण सूखा पड़ गया है लेकिन प्रशासन व सरकार ने अभी तक जनपद को सूखा घोषित नहीं किया है। जबकि इस जनपद को सूखा घोषित किया जाना जनहित में आवश्यक है। जिले में आवारा जानवर किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। किसान रात भर खेतों में जाग कर अपनी फसलों को बचाने के लिए लगा हुआ है। जिससे उसका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। बताया कि जनपद के सभी मुख्य मार्ग मौरंग की ओवर लोडिंग से पूर्णतः ध्वस्त हो चुके हैं। बड़े-बड़े गड्ढों से आये दिन जानलेवा दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। सड़कों का मरम्मतीकरण तत्काल कराया जाना जरूरी है। इस मौके पर जिला महासचिव चौधरी मंजर यार, सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, चेयरमैन राजकुमार मौर्या, विपिन सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, दलजीत निषाद, रामेश्वर दयाल दयालू, जगदीश उर्फ जालिम सिंह, नरेंद्र सिंह लोधी, फूल सिंह मौर्या, नवाब मलिक, धीरेंद्र कुमार निषाद, सऊद अहमद, जयकरन सिंह, सुहैल खां हेमू, संगीता राज पासी, राजू कुर्मी, अजय पटेल, राम बाबू यादव, अंकित यादव, दीपक कुमार डब्लू, ओवैस फारूकी, कामता प्रसाद सहित बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment