आयुष्मान भवः अभियान का राष्ट्रपति ने किया वर्चुअल शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, September 13, 2023

आयुष्मान भवः अभियान का राष्ट्रपति ने किया वर्चुअल शुभारंभ

वृहद प्रचार-प्रसार करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिलायें लाभ : श्रुति

निःक्षय मित्र की सफल भूमिका का निर्वहन करने वालों को मिला सम्मान

तीन गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई 

फतेहपुर, मो. शमशाद । आयुष्मान भवः अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर्चुअल शुभारंभ किया। जिसका सजीव प्रसारण जिला चिकित्सालय में विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिलाधिकारी श्रुति, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में देखा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का वृहद प्रचार प्रसार कराया जाये जिससे कि आम जनमानस में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। विशेषज्ञों द्वारा ज्यादा से ज्यादा नागरिक लाभान्वित हो सके। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने आयुष्मान भारत योजना 3.0 आपके द्वार के तहत 30 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, पांच अंगदान करने वालो को प्रमाण पत्र वितरण किया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत मरीजों को अनवरत पोषण सामग्री वितरण व विशेष ध्यान एवं निःक्षय मित्र की सफल भूमिका

वर्चुअल शुभारंभ का सजीव प्रसारण देते जनप्रतिनिधि व अधिकारी।

का निर्वाहन करने वाले रखने जनशक्ति वाहिनी, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डा0 अनुराग श्रीवास्तव, अनामिका नर्सिंग होम, आरके हॉस्पिटल, गेटवेल नर्सिंग होम, नेशनल पैथोलॉजी, चांदनी चाइल्ड केयर एंड मैटर्निटी अस्पताल, डा0 राजीव रतन, शिवा अस्पताल, जनकल्याण महासमिति को सम्मानित किया। अन्य छह अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए टीबी के मरीजों को पोषण किया का वितरण किया। इस अवसर पर अंगदान करने का संकल्प भी दिलाया गया। अंगदान से किसी को नया जीवन भी मिल सकता है। इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई। 6 वां राष्ट्रीय पोषण माह (01 सितम्बर से 30 सितम्बर) की मुख्य थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत के तहत जिला अस्पताल में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एसीएमओ, सीएमएस पुरुष/महिला, डीपीएम, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages