गरीबों की सेवा करना दिव्य प्रेम सेवा मिशन का उद्देश्य : डा. बालियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, September 13, 2023

गरीबों की सेवा करना दिव्य प्रेम सेवा मिशन का उद्देश्य : डा. बालियान

रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में महानाट्य जाणता राजा के संदर्भ में व्याख्यान कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज आडिटोरियम में बुधवार को हिंदी स्वराज के 350वें वर्ष पर आयोजित 26 से 31 अक्टूबर तक सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित छात्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित विश्व का सबसे बड़ा ऐतिहासिक महानाट्य जाणता राजा के संदर्भ में व्याख्यान कार्यक्रम पर बोलते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार डा. संजीव बलियान ने कहा कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार कुष्ठ रोगियों की सेवा के साथ ही अब शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे आ रहा है। हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि यह मिशन आगे चलकर देश की सबसे बड़ी संस्था बने और हर गरीब की सेवा करे। 

मिशन के अध्यक्ष को सम्मानित करते जिला संयोजक दिनेश दीक्षित

केंद्रीय राज्यमंत्री डा. बलियान ने कहा कि कुष्ठ रोगियों की सेवा करना कोई आसान बात नहीं है। कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यदि यहां बैठे किसी व्यक्ति को कुष्ठ रोगी की मवाद साफ करे तो उसे खाना अच्छा लगेगा। यहां काम करके मदर टेरेसा ने पूरी दुनिया में जगह बनाई। कहा कि बुंदेलखंड वीरों की भूमि है। रानी लक्ष्मीबाई और राजा क्षत्रसाल ने ही अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध लड़ा। रानी लक्ष्मीबाई ने ही अंग्रेजों को सबसे पहले ललकारा था। इसके बाद भी हमारा देश तकरीबन 750 साल तक गुलाम रहा। इसका एक बड़ा कारण शायद यही रहा कि सोये हुए भारतीयों को जगाने का काम किसी ने नहीं किया। वर्ना यहां वीरों की तो कोई कमी नहीं है। इसी तरह वह आज दिव्य प्रेम सेवा मिशन से जुड़कर गरीबों की सेवा को आगे आने की अपील करने आये हैं। इससे पहले प्रदीप कौशिक ने कहा कि समाज में जब विपरीत परिस्थिति आती है तब भगवान आते हैं। हम ईसाई पादरी और फादर को देखते हैं, उनमें से अधिकांश कुष्ठ रोगियों के बच्चे होते हैं। मदर टेरेसा को आज पूरी दुनिया में सिर्फ इसलिये पूजा जाता है, क्योंकि
व्याख्यान कार्यक्रम में मौजूद लोग

उन्होंने कुष्ठ रोगियों को सिर्फ दवा देकर इलाज नहीं किया बल्कि पूरे मन से सेवा भी की और उनके गले में क्रॉस लटकाये। हिंदू समाज का एक नौजवान 25 साल पहले अपनी डिग्री को लात मारता है। हिमालय से हरिद्वार आता है। चंडी घाट के किनारे हनुमान मंदिर के पास बैठक भिक्षा मांगता है और कुष्ठ रोगियों का इलाज करता है ताकि किसी हिंदू के गले में क्रास न लटकाया जा सके। यह संकल्प लेता है। 26 से 31 अक्टूबर तक दिव्य सेवा मिशन द्वारा एक नाट्य मंचन करवाया जा रहा है। इसका सभी को प्रचार-प्रसार करना है। इस मौके पर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सांसद आरके सिंह पटेल, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, बैजनाथधाम देवघर के आचार्य प्रदीप कौशिक, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages