आम रास्ते पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर मारपीट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 2, 2023

आम रास्ते पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर मारपीट

एफआईआर दर्ज न होने पर एसपी की चौखट आये पीड़ित

फतेहपुर, मो. शमशाद । आम रास्ते पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट की। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज नहीं की तो पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में किस्मतुन निशा पत्नी इरशाद अली निवासी ग्राम दसौली, थाना ललौली ने बताया कि गांव के नूर मोहम्मद उर्फ रज्जू व अली हुसैन व अहमद अली दबंग व भूमाफिया किस्म के व्यक्ति हैं। गांव के आम रास्ते पर जबरन रास्ता अवरूद्ध करके दीवार खड़ी कर रहे थे। जिस पर उसने डायल 112 पर फोन

एसपी को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित।

करके अवैध निर्माण की जानकारी दी। पुलिस ने उसके देवर को पकड़ लिया और थाने ले जाकर 151 सीआरपीसी में कार्रवाई कर दिया। पीड़िता ने बताया कि दबंग पुनः रास्ते पर दीवार खड़ी करने लगे। जब उसने विरोध किया तो नूर मोहम्मद ने पकड़कर उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। शोर-शराबा सुनकर जेठानी व सास भी आ गई। जिस पर अली हुसैन व अली शेर ने भी सभी को पकड़कर जमकर मारा-पीटा। धमकी दिया कि अगर रास्ते में दोबारा आये तो जान से मार देंगे। शिकायत लेकर जब थाने गई तो पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं की। पीड़िता ने एसपी से दबंगों पर एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages