अनुशासन, समय की पाबंदी व स्वास्थ्य की दी जानकारी
फतेहपुर, मो. शमशाद । एनसीसी कैडेटों का वार्षिक प्रशिक्षण शनिवार को आयोजित हुआ। शिविर अधिनायक कर्नल बृजेश पठानिया ने बांदा, अर्तरा, बिंदकी व फतेहपुर से आये कैडेटों के साथ-साथ एएनओ का स्वागत किया। उन्होने एनसीसी शिविर के लिए हिदायतें, लक्ष्य व उद्देश्य का उल्लेख करते हुए शिविर के तीन लक्ष्य अनुशासन, समय की पाबंदी व स्वास्थ्य की जानकारी दी। शिविर अधिनायक श्री पठानिया ने कैडेटों को अनुशासन का पालन व
वार्षिक प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते अधिनायक। |
अपने सीनियर के आदेशों का अनुसरण पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करने की बात कही। कैंप कमांडेट ने अपने संबोधन में बताया कि वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वर्ष में एक बार होता है। एनसीसी ट्रेनिंग का एक महत्वपूर्ण अंश है। कैंप का महत्व एवं कैंप का उद्देश्य दैनिक सैन्य जीवन का अनुभव कराना है। शिविर अधिनायक ने कैडेटों को बताया कि प्रशिक्षण के दौरान हथियारों के बारे में विस्तृत जान दिया जायेगा। ड्रिल, मैप रीडिंग, युद्ध कौशल, क्षेत्र रक्षण की जानकारी भी दी जायेगी। बताया कि इस कैंप के दौरान कैडेटों में नेतृत्व के गुणों को भी विकसित किया जायेगा ताकि वे जीवन की विभिन्न चुनौतियों का सामना कर सकें।
No comments:
Post a Comment