छठवें राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 4, 2023

छठवें राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी: डीएम

स्कूलों में पोषण विषय पर कार्यक्रम कराये जाने के दिये निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तीस सितंबर तक चलने वाले 6 वें राष्ट्रीय पोषण माह के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य, पंचायती राज, शिक्षा, खाद्य एवं रसद, कृषि, उद्यान, आयुष, नमामि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ति, ग्राम्य विकास विभाग से आपस में समन्वय बनाते हुए टीम भावना के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। 

 बैठक में भाग लेतीं डीएम व अन्य।

डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित विभागों के कार्यों के लक्ष्य आवंटित कर दें जिससे राष्ट्रीय पोषण माह को धरातल पर उतारकर अभियान को सफल बनाया जाये। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप राष्ट्रीय पोषण मिशन की मुख्य थीम प्रभावित स्तनपान व सम्मपूरक आहार, स्वास्थ्य बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन लाइफ ले माध्यम से पोषण में सुधार, मेरी माटी मेरा देश, जनजातीय केंद्रित पोषण अभिमुखीकरण, एनीमिया स्तर में सुधार हेतु परीक्षण उपचार एवं संवाद सभी को धरातल पर उतारा जाय जिससे पोषण की मुख्य थीम बच्चो के पोषण स्तर में सुधार लाना और गर्भवती और धात्री महिलाओ के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर घर जाकर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के कम वजन सहित सैम व गम्भीर अल्प वजन बच्चों को सेवाओं से अच्छादित कर सकें। ग्राम स्तर पर पोषण रैली, जल संरक्षण गतिविधियां कराई जायें। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा कराए गए कार्यों को पोर्टल पर अवश्य फीड कराएं। स्कूल में बच्चों द्वारा पोषण विषय पर प्रश्नोत्तरी, प्रभात फेरी, पोषण वाटिका, पोषण मेला का अयोजन, निबंध प्रतियोगिता, फल सब्जियों का प्रयोग करते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराई जाये। जिससे बच्चो को सही पोषण के बारे में जानकारी हो सके। पोषण से संबंधित सुधार के लिए ग्राम स्तर तक इसका वृहद प्रचार प्रसार किया जाये जिससे पोषण माह के अंतर्गत काम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली धात्री महिलाओ, किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर को सुधारा जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, सीडीपीओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages