अनियंत्रित रोडवेज बस पलटने से दर्जन भर यात्री घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 4, 2023

अनियंत्रित रोडवेज बस पलटने से दर्जन भर यात्री घायल

कार को बचाने में हुआ हादसा, बस जा रही थी बांदा

फतेहपुर, मो. शमशाद । कार को बचाने के चक्कर में सोमवार सुबह रोडवेज बस सड़क किनारे दस फिट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर रूप से घायल हुए आधा दर्जन यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस सुबह करीब 8 बजे शहर के ज्वालागंज बस स्टॉप से 33 सवारियों को लेकर बांदा के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान सुबह करीब साढ़े नौ बजे बस जैसे ही गाजीपुर थाना क्षेत्र के बांदा-सागर रोड पर स्थित महमदपुर मोड़ के पास पहुंची तभी बांदा की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक अनियंत्रित कार को बचाने के चक्कर में बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस

जिला अस्पताल में भर्ती घायल।

सड़क किनारे 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आसपास के ग्रामीण की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकलवाया। इसके बाद घायलों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया। घटना में चंद्रभान सिंह (50), पूजा सिंह (35) निवासी छेउका थाना हुसैनगंज, राजकुमार (38) निवासी नरपतपुर थाना राधानगर, विनोद (35) निवासी कस्बा थाना राधानगर, सचिन (30) निवासी ठकुराइन का पुरवा थाना मलवां व सदर कोतवाली के मधुपुरी निवासी रामश्री (40) गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उधर, जिस कार को बचाने के चक्कर में घटना हुई वह कार सवार भी दहशत में आकर घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर सैय्यद बाबा बाईपास के पास एक गुमटी में घुस गई। हालांकि कार सवार बाल-बाल बच गए और कार को छोड़कर मौके से भाग गए। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि सवारी से भरी रोडवेज बस बांदा जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में बस खाई में जा गिरी। हादसे में बस में सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वही मामूली रूप से अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages