हसवा कस्बे में निकली भगवान श्रीकृष्ण की झांकी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 1, 2023

हसवा कस्बे में निकली भगवान श्रीकृष्ण की झांकी

कालिया नाग का वध होते ही लगे जयकारे 

मेले का बच्चों व महिलाओं ने उठाया लुत्फ

फतेहपुर, मो. शमशाद । हसवा कस्बा निवासी चौरसिया परिवार की ओर से वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार रक्षाबंधन के दिन ऐतिहासिक कस्बा के ही छोटे बालक को भगवान कृष्ण के रूप में सजाकर और बालक के रूप में सजे भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना और आरती के बाद रथ में मोर पर बैठाकर ढोल बाजे के साथ गाँव के मुख्य मार्गों में भ्रमण कराया। तत्पश्चात स्टेशन रोड के ब्लॉक मुख्यालय के बगल स्थित रानी तालाब में पहुंचकर बालक रूपी भगवान कृष्ण की बाललीला का आयोजन किया। भगवान कृष्ण ने गेंद को रानी तालाब के चारों ओर मित्रों के साथ खेलते खेलते रानी तालाब में फेंक दिया और स्वयं रानी तालाब में पहुंचकर कालिया नामक नाग का वध करके लोगों को भय मुक्त किया। कालिया नाग का वध होते ही भगवान कृष्ण के जयकारे लगे। इस मौके पर

श्रीकृष्ण की वेशभूषा में बालक।

सैकड़ो की संख्या में कस्बा सहित दूसरे स्थान के भक्त मौजूद रहे। दूसरी ओर रक्षाबंधन के दिन एक ओर जहां रानी तालाब में कृष्ण बाललीला का आयोजन हुआ वहीं वर्षों की परंपरा के अनुसार रानी तालाब में मेला भी लगा। मेले में बच्चों को लेकर बड़े सभी लोगों ने लुप्त उठाया और मेले में जमकर खरीदारी की। बच्चों ने मेले में झूला झूल कर मजे किए। उसके बाद खिलौने आदि खरीद कर खुश हुए। मेले में अधिक भीड़ होने के कारण थरियांव थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह एवं हसवा चौकी इंचार्ज विकास सिंह भारी पुलिस बल के साथ मेले में  मुस्तैद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages