शिक्षक दिवस पर जिलाध्यक्ष को निलंबित करने पर जताई नाराजगी
बीएसए पर कार्रवाई न हुई को बीस सितंबर से बदायूं कार्यालय में होगा धरना
फतेहपुर, मो. शमशाद । शिक्षक दिवस के दिन संगठन के बदायूं जिलाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा को बीएसए द्वारा निलंबित किए जाने के मामले में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लामबंद हो गया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बदायूं की बीएसए पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की। चेतावनी दी गई कि यदि मांग पूरी न हुई तो बीस सितंबर से बदायूं कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बताया कि बदायूं की बीएसए स्वाति भारती तानाशाही व अनियमितताएं करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। संगठन के विरोध के चलते उन्होने संगठन के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा को मनगढ़ंत आरोप लगाकर शिक्षक दिवस के दिन निलंबित कर दिया। बीएसए को शासनादेश एवं नियमों का ज्ञान नहीं है। वह मनमाने ढंग से कार्य कर रही हैं। जहां शिक्षक संघ के दिन मुख्यमंत्री व दिल्ली में
कलेक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी। |
राष्ट्रपति द्वारा शिक्षकां को सम्मानित किया जा रहा था उसके विपरीत बीएसए ने संजीव कुमार शर्मा को निलंबित करके संपूर्ण शिक्षक समाज को अपमानित किया है। जिसे प्रदेश के सभी शिक्षक आक्रोशित हैं। ज्ञापन में कहा गया कि यदि बीएसए को तत्काल पद से हटाकर दंडित न किया गया व संजीव कुमार शर्मा का निलंबन आदेश निरस्त करके बहाल न किया गया तो सभी शिक्षक बीएसए कार्यालय बदायूं पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जायेंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी। इस मौके पर महामंत्री विजय त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment