फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां विकास खंड के ग्राम दावतपुर के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन देकर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क आदमपुर संपर्क मार्ग से ग्राम बुधइयापुर होते हुए ग्राम दावतपुर को बनवाये जाने की मांग की है। बुधवार को दावतपुर के ग्रामीण बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी से मिले। उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम दावतपुर को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क आदमपुर संपर्क मार्ग से ग्राम बुधइयापुर होते हुए ग्राम दावतपुर के लिए जाती है। आजादी के बाद सिर्फ एक बार वर्ष 1998-99 में आरईएस से बनी थी। जिसकी लंबाई करीब पौने दो किलोमीटर है। जो कि पूरी तरह से गड्ढा युक्त हो गई है। उस पर बड़े-बड़े बोल्डर निकल आये हैं और उक्त रोड चलने लायक भी नहीं रह गई है। जिस कारण उनके गांव के सभी कृषकों,
बिंदकी विधायक को ज्ञापन सौंपते दावतपुर गांव के ग्रामीण। |
मजदूरों के परिजनों की तबियत खराब होने की दशा में सरकारी एंबुलेंस व प्राइवेट वाहन नहीं निकल पाते हैं और कृषकों को कृषि कार्य हेतु जनपद मुख्यालय से वाहन व सामान आदि लाने ले जाने में भारी दिक्कत हो रही है। गांव का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। वह अपनी समस्या के बाबत कई बार स्थानीय विधायक, सांसद के अलावा उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं इसके बावजूद आज तक इस समस्या का निदान नहीं कराया गया। मांग किया कि इस मार्ग का निर्माण कराये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया जाये। इस मौके पर हरीओम अवस्थी, रोहित सिंह, मुकेश कुमार कोरी, अखिलेश, महेंद्र साहू, सुरेश कुमार कोरी, प्रमोद कुमार, चंदन, गोवर्धन, मोहित, पियूष अवस्थी, शिवकरन अवस्थी, अशोक द्विवेदी, कामता सिंह, राजेंद्र सिंह, उदय मान भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment